Ravindra Jadeja एशिया कप से बाहर, टीम इंडिया को झटका, ये खिलाड़ी शामिल

0
461
Asia Cup 2022 India Ravindra Jadeja Out Of tournament due to injury, Axar Patel replace him
Advertisement

दुबई। Ravindra Jadeja: टीम इंडिया को एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण से बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने जडेजा के विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है। BCCI के अनुसार जडेजा हांगकांग के मैच के दौरान दाएं घुटने में चोट खा बैठे हैं। इस कारण वो अब एशिया कप 2022 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फिलहाल उन्हें मेडिकल टीम के निरीक्षण में रखा गया है।

जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल (Axar Patel) रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर पहले से ही टीम के साथ थे। ऐसे में वो संभवतया शीघ्र ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में जगह बना चुकी है। टीम इंडिया ने अपने लीग मैचों में पाकिस्तान और हांगकांग को शिकस्त दी थी। आज हांगकांग और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर-4 में भारत से भिड़ेगी।

Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार के बाद श्रीलंका टीम का ’नागिन डांस’ हुआ वायरल

जडेजा दिख रहे थे शानदार फार्म में

एशिया कप में Ravindra Jadeja शानदार लय में थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 11 रन दिए थे और बल्ले के साथ 29 गेंद में 35 रन की अहम पारी खेली थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था और जीत की दहलीज पर ले गए थे। इस मैच में उन्होंने एक अहम कैच भी पकड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए थे और एक विकेट लिया था। इसके अलावा उन्होंने एक शानदार रन आउट भी किया था।

Team India: क्या ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर, बदल सकती है Asia Cup में प्लेइंग इलेवन

2022 में 50 से ज्यादा की औसत से रन

2022 में Ravindra Jadeja कमाल के फॉर्म में हैं। इस साल उन्होंने टी-20 9 मैच खेले हैं और 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.54 का रहा है। वहीं, गेंद से जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं।

Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here