Team India: क्या ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर, बदल सकती है Asia Cup में प्लेइंग इलेवन

0
270
Asia Cup 2022 Cricket Team India may change Playing XI Virat Kohli Rishabh Pant KL Rahul
Advertisement

दुबई। Team India की प्लेइंग इलेवन में इस समय प्रयोगों का दौर चल रहा है। एशिया कप के पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर रहे, तो दूसरे मैच में दिनेश कातिर्क। टीम प्रबंधन की कोशिश है कि कैसे भी करके टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन तय कर लिया जाए। इसके लिए एशिया कप और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका है। यही कारण है कि एक खिलाड़ी है जिस पर अब गाज गिर सकती है।

Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

दरअसल, Team India को टॉप 3 में ऐसे बल्लेबाज की दरकार है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करे और जिसका स्टाइक रेट 150 के आस-पास हो। इस लिहाज से जो खिलाड़ी टीम में फिट नहीं हो रहा है वो हैं केएल राहुल (KL Rahul)। राहुल टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं और टीम के उपकप्तान भी हैं लेकिन अगर टीम में बदलाव की बात आगे बढ़ी तो उन पर गाज गिर सकती है।

Asia Cup 2022: बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

धीमी बल्लेबाजी चिंता का विषय

दरअसल, केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। टीम प्रबंधन चाहता है कि वनडे और टी20 में टॉप 3 बल्लेबाज कम से कम 150 की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करें। जबकि राहुल साल 2022 में तो 90 की स्टाइक रेट से ही रन बना पाए हैं। IPL में भी उनका स्टाइक रेट 135 के आस-पास ही रहा। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में ये घातक भी हो सकता है। यही कारण है कि टीम प्रबंधन इस समस्या का तोड़ निकालने में जुटा है।

Corona के कारण रद्द हुए हांगकांग ओपन और मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

क्या विराट करेंगे ओपनिंग

BCCI सूत्रों का कहना है कि राहुल के Team India में स्थान पर कोई संशय नहीं है लेकिन बैकअप प्लानिंग होना हमेशा फायदेमंद होता है। दरअसल, राहुल का एक विकल्प बतौर ओपनर विराट कोहली भी हो सकते हैं। हांगकांग के खिलाफ कोहली अपने पुराने रंग में वापस आ चुके हैं। कोहली की फार्म भले ही पिछले कुछ समय में खराब रही हो लेकिन वो वर्तमान क्रिकेट के एक-दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मैच में किसी भी समय विरोधी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकता है। ऐसे में तेजी से रन बनाने हों तो ओपनिंग में कोहली को आजमाया जा सकता है।

U20 Volleyball Championship की सिल्वर मैडलिस्ट टीम ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

कोहली ओपनर तो पंत की भी जगह पक्की

अगर टीम में विराट कोहली को बतौर ओपनर आजमाया जाता है तो फिर नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को रखा जाएगा और नंबर 4 पर ऋषभ पंत की जगह पक्की हो जाएगी। पंत Team India के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हैं जो तीनों फॉर्मेट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्हें टीम से अंदर-बाहर करना टीम के लिए भी घातक हो सकता है। ऐसे में कोहली के ओपनिंग में जाने पर पंत भारतीय बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here