Corona के कारण रद्द हुए हांगकांग ओपन और मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

0
207
Hong Kong Open and Macau Open badminton tournament cancelled due to Corona

नई दिल्ली। Corona के बढ़ते मामलों के चलते BWF World Tour 2022 के तहत होने वाले बैडमिंटन के प्रमुख टूर्नामेंट हांगकांग ओपन और मकाऊ ओपन को रद्द कर दिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने गुरुवार को इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। मकाऊ ओपन 1-6 नवंबर जबकि हांगकांग ओपन 8-13 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला था।

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने बयान जारी कर कहा,“हांगकांग में चल रही कोरोना की स्थिति, उसके कारण लगे प्रतिबंध और क्वारंटीन की समस्या के कारण हांगकांग बैडमिंटन एसोसिएशन ने हांगकांग ओपन (Hong Kong Open) के आयोजन में असमर्थता जताई है। हालांकि ऐसोसिएशन पिछले कुछ समय से स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयासरत था कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को Corona प्रतिबंधो में ढील दी जा सके। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि टूर्नामेंट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा। यही कारण है कि टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।“

U20 Volleyball Championship की सिल्वर मैडलिस्ट टीम ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

मकाऊ ओपन पर भी Corona का साया

BWF के अनुसार मकाऊ में भी कोरोना के कारण यात्रा एवं प्रवेश संबंधित तमाम तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं। कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगाए इन प्रतिबंधों में छूट मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। इसी कारण बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ मकाऊ ने बीडब्ल्यूएफ को सूचित कर दिया है कि इस साल उनके लिए टूर्नामेंट (Macau Open) आयोजित करना संभव नहीं है।“

Japan Open 2022 से बाहर लक्ष्य और साइना, श्रीकांत अभी दौड़ में बरकरार

लगातार तीसरे साल रद्द हुए टूर्नामेंट

गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब हांग कांग ओपन (सुपर 500 इवेंट) और मकाऊ ओपन (सुपर 300 इवेंट) को Corona संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रद्द किया गया है। दोनों टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2019 में आयोजित किए गए थे। हांगकांग ओपन की शुरूआत 1982 में हुई थी और इसके पहले संस्करण में पुरुष एकल विजेता भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण थे। जबकि साइना नेहवाल ने साल 2010 में महिला एकल का खिताब जीता था। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने साल 2013, 2014 और 2015 में इस टूर्नामेंट के महिला एकल इवेंट में जीत हासिल कर मकाऊ ओपन के खिताब की हैट्रिक लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here