न्यूयॉर्क। US Open 2022: पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल US Open 2022 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता को 4-6, 6-2, 6-3, 6-3 के अंतर से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं US Open 2022 महिला एकल में उलटफेर का दौर जारी है। गत चैपिंयन एमा रादुकानू भी टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई हैं।
Back in Queens and still a king.
Rafa Nadal wins his first #USOpen match since capturing the title in 2019. pic.twitter.com/V9O5IihG1u
— US Open Tennis (@usopen) August 31, 2022
रिंकी हिजिकाता को वाइल्ड कार्ड के जरिए यूएस ओपन में जगह मिली थी। तीन साल बाद यह पहला मौका है जबकि राफेल नडाल ने न्यूयॉर्क में कोई मैच जीता हो। इस साल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में यह नडाल की 20वीं जीत रही। मैच की शुरूआत काफी सनसनीखेज रही। पहले ही सेट में रिंकी ने उलटफेर किया।
Never lost. pic.twitter.com/SNdhNzPlx1
— US Open Tennis (@usopen) August 31, 2022
टेनिसप्रेमियों की उम्मीदों को ध्वस्त करते हुए रिंकी ने नडाल को 6-4 से हराकर पहला सेट अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे सेट में नडाल ने अपनी लय वापिस हांसिल की और लगातार तीन सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। अब दूसरे दौर में नडाल का सामना इसटी के फैबियो फोगनिनी से होगा। मैच के बाद नडाल ने कहा “लंबा इंतजार… कुछ समय के लिए मुझे लगा कि शायद मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा। न्यू यॉर्क में रात में होने वाले मैच निश्चित रूप से सबसे शानदार हैं।“
World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम की अगुवाई
अल्कारेज भी दूसरे दौर में
नडाल के अलावा पुरूष एकल में कार्लोस अल्कारेज ने भी US Open 2022 के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं। अल्कारेज का मुकाबला अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज से हुआ। सेबेस्टियन बाएज चोटिल होने के कारण पूरा मैच नहीं खेल सके और बीच मैच में ही रिटार्यड आउट हो गए। इसके साथ ही अल्कारेज ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
Japan Open 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे एच एस प्रणय
83 मिनट बाद रिटायर्ड हुए
अल्कारेज और बाएज का यह मैच करीब 83 मिनिटों तक आराम से चलता रहा। इसी दौरान बाएज ने मेडिकल टाइमआउट लिया और अपने ट्रेनर को बुलाया। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में मैच से हटने का फैसला किया। सेबेस्टियन के हटने से दूसरे दौर में पहुंचने वाले अल्कारेज ने कहा कि कोई भी नहीं चाहता है कि मैच इस तरीके से खत्म हो। सेबेस्टियन एक महान खिलाड़ी हैं, वो अंत तक लड़ते हैं और इससे बेहतर चीजों के हकदार हैं। दूसरे दौर में अल्कारेज का सामना टैलेन ग्रिसकूपर और फेडरिको कोरिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
अमलान बोरगोहेन बने सबसे तेज भारतीय, 100 मीटर रेस का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया
एमा रादुकानू की शर्मनाक हार
पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली युवा सनसनी मचाने वाली एमा रादुकानू को इस बार US Open 2022 के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। फ्रांस की एलीजे कॉर्नेट ने उन्हें सीधे सेटों में 3-6, 3-6 के अंतर से मात दी। यह मैच जीतने के बाद एलीजे दुखी नजर आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें मैच जीतने की खुशी है, लेकिन रादुकानू को हराने का अफसोस भी है।