IND vs PAK: भारतीय शेरों के आगे पाकिस्तानी ढेर, टीम इंडिया को 148 रनों का लक्ष्य

0
216
Asia Cup 2022 IND vs PAK India won the toss elected to bowl against Pakistan Live Streaming

दुबई। IND vs PAK: एशिया कप 2022 के सुपरहिट मुकाबले में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों का दम निकल गया। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 19.5 ओवर्स में महज 147 रनों पर ही सिमट गई। इनमें से भी 19 रन तो आखिरी ओवर में बने अन्यथा पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब हो सकती थी। भारत को अब इस मैच (IND vs PAK) को जीतने के लिए 148 रन बनाने होंगे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जबकि हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट झटका।

हार्दिक की घातक गेंदबाजी

हार्दिक पंड्या ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने इफ्तिखार, रिजवान और खुशदिल को पवेलियन भेजा। तीनों विकेट इस खिलाड़ी ने शॉर्ट गेंद पर लिए। इफ्तिखार 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 43 रन और खुशदिल ने 2 रन बनाए।

IND vs PAK: ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

– 15 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाबर आजम को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया।

– 42 रनों पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर में फखर जमान को पवेलियन भेजा।

– 83 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। 13वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने इफ्तिखार को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया।

– 15वें ओवर में पाकिस्तान को दो झटके लगे। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में पहले मोहम्मद रिजवान और फिर खुशदिल शाह को पवेलियन भेजा।

– 17वें ओवर में 112 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने आसिफ अली को पवेलियन भेजा।

– 18वें ओवर में पाकिस्तान को सातवां झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने मैच में अपना पहला विकेट लिया।

पहले ओवर में ही दो बार रिव्यू, बाल-बाल बचे रिजवान

हमेशा की तरह भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के इस मैच की शुरूआत भी खासी हंगामाखेज रही। पहले ही ओवर में दो बार रिव्यू ले लिए गए और दोनों ही बार पाक बल्लेबाज रिजवान बाल-बाल बच गए। भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर रिजवान के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई, अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन रिजवान ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। इस पर थर्ड अंपायर ने रिव्यू में रिजवान को नॉटआउट करार दिया।

Asia Cup 2022 IND vs PAK: कौन करेगा टीम इंडिया को परेशान, जानिए मौसम का मिजाज

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद रिजवान के बल्ले को मिस करते हुए विकेटकीपर कार्तिक के पास पहुंची। इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस का उपयोग किया। थर्ड अंपायर ने टीवी रीप्ले देखकर फिर रिजवान को नॉटआउट करार दिया। इस तरह भारत ने एक रिव्यू गंवा दिया।

Gokulam Kerala FC: भारतीय फुटबॉल संघ ने मांगी माफी, क्लब ने कहा-हर्जाना भी दो

कोहली का विराट रिकॉर्ड

विराट कोहली का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है। वह 100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं, अगर तीनों फॉर्मेट की बात करें तो विराट 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है। विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 100 टी-20 मैच खेले हैं।

ऋषभ पंत को आज के मुकाबले में मौका नहीं मिला। उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा बने। भारत तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के साथ उतरा। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहा।

IND vs PAK Live:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here