जयपुर। Rural Olympics: प्रदेश में 29 अगस्त से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympics) महिला सशक्तिकरण में भी मील का पत्थर साबित होने जा रहे हैं। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भी इस आयोजन (Rural Olympics) को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी को लेकर इतिहास बनने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जबकि 9 लाख से अधिक महिलाएं एक साथ किसी खेल आयोजन में अपना दमखम दिखाएंगी। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शामिल 6 खेलों के लिए प्रदेश में कुल 29 लाख 12 हजार 78 खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवाया है। जिनमें से 9 लाख 21 हजार 504 महिलाएं हैं।
Chennai Open 2022: अंकिता रैना को वाइल्ड कार्ड एंट्री, साइना मिर्जा भी खेल सकती हैं
महिलाओं का सर्वाधिक पंजीयन खो-खो के लिए हुआ है। इसमें 5 लाख 38 हजार 309 महिलाओं व युवतियों ने पंजीयन करवाया है। इस लिहाज से यह आयोजन अनूठा साबित होने जा रहा है। 29 अगस्त से प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में करीब 2 लाख टीमें बनाई हैं। ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेलों के आयोजन में करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Asia Cup 2022: खिताब की दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में भारत, 7 बार जीता एशिया कप
खेल महिलाओं की संख्या
कबड्डी 243746
टेनिसबॉल क्रिकेट 39931
वॉलीबाल 61882
हॉकी 37636
खो-खो 538309
कुल 921504
BWF World Championships 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में होगी भारत के इन दो दिग्गजों की भिड़ंत
पहली बार हो रहे हैं ग्रामीण ओलंपिक खेल
देश में पहली बार ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympics) का आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाया जाएगा। जिससे ना केवल युवा पीढी का खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का आधारभूत ढांचा भी विकसित होगा। राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय सेवाओं में खिलाडी कोटा निर्धारित कर राज्य सेवा में भी खिलाड़ियों को अवसर पर प्रदान किए जा रहे हैं।
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने लक्ष्मण, कोरोना संक्रमित द्रविड़ की लेंगे जगह
कब से कब तक होगा खेलों का आयोजन
राजीव गॉधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympics) का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक किया जाएगा। जबकि ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितम्बर तक, जिला स्तर पर 22 से 24 सितम्बर तक एवं राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी ग्रामीण आलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। इन खेलों के आयोजन के लिए त्रिस्तरीय समितियों का गठन कर दिया गया है।
Shubman Gill और सारा तेंदुलकर की दोस्ती टूटी! इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
ओलंपिक में 6 प्रकार के खेलों को किया है शामिल
राजीव गॉधी ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympics) में 6 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग) एवं हॉकी (बालक/बालिका वर्ग) शामिल हैं।