Asia Cup 2022: ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के बाद तीसरी टीम का आज होगा फैसला

0
617
Asia Cup 2022 Group A India and Pakistan, 3rd Team decided today, UAE or Hong Kong
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। क्वालिफायर राउंड का आज आखिरी दिन है। इस राउंड में यूएई, हांगकांग, कुवैत और सिंगापुर के बीच इस आखिरी स्थान के लिए होड़ चल रही है। क्वालिफायर राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम ही ग्रुप ए का हिस्सा बनेगी और छठी टीम के तौर पर Asia Cup 2022 के मुख्य ड्रॉ में खेलेगी।

Neeraj Chopra हुए फिट, इस लीग से कर रहे हैं वापसी

क्वालिफायर राउंड पर नजर डालें तो हांगकांग और यूएई का दावा अन्य दो टीमों की तुलना में ज्यादा भारी है। हालांकि कुद हद तक संभावना कुवैत की भी है लेकिन वो आंकड़ों की बाजीगिरी पर निर्भर है।

क्या कहते हैं समीकरण

अभी तक की स्थिति में हांगकांग 3 मैचों में से दो में जीत दर्ज कर चुकी हैं। ऐसे में उसके 4 अंक हैं। अब हांगकांग का आखिरी मैच यूएई से होगा। इस मैच में अगर हांगकांग जीत जाती है तो वो 6 अंकों के साथ Asia Cup 2022 के क्वालिफायर राउंड टॉप करेगी और मुख्य ड्रॉ में पहुंच जाएगी। सिंगापुर अपने दोनों मैच हार चुका है। ऐसे में वह इस दौड़ से बाहर हो चुका है। जबकि कुवैत और यूएई एक-एक मैच जीते हैं लेकिन UAE की रनरेट सबसे बेहतर है।

Asia Cup 2022 : पाक के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड खराब, इन 3 बल्लेबाजों पर जीत का दारोमदार

हांगकांग हारा तो क्या होंगे समीकरण

Asia Cup 2022 के अपने आखिरी मैच में अगर UAE हांगकांग को हरा देता है तो उसके और हांगकांग के 4-4 अंक हो जाएंगे लेकिन यूएई की रनरेट हांगकांग से भी बेहतर है। इस आधार पर वो भारत-पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर यूएई बड़े अंतर से हांगकांग को नहीं हरा पाया और कुवैत ने सिंगापुर को काफी बड़े अंतर से हरा दिया तो फिर मामला तीनों टीमों के बीच 4-4 अंक पर फंस जाएगा और फैसला रन रेट के आधार पर ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here