Ireland ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त, टी20 सीरीज 3-2 से जीती

0
588
IRE vs AFG Latest Updates Ireland beat Afghanistan, won T20 series 3-2
Advertisement

नई दिल्ली। आयरलैंड (Ireland) की क्रिकेट टीम ने एक बार फिर उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल कर ली है। बुधवार को बारिश के प्रभावित मुकाबले में आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन बनाए थे। आयरलैंड के लिए 7 ओवर में 56 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था। दो गेंद शेष रहते हुए टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल किया।

ये भी पढ़ेंः World U20 Wrestling Championships 2022: भारत को एक सिल्वर सहित 7 मैडल, फाइनल में प्रिया मलिक

Ireland की टीम ने पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता। अब आयरलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 की जीत हासिल की है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में आखिरी मुकाबले को 20 की जगह 15-15 ओवर का किया गया था। अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान के लिए 7 ओवर में 56 रन का संशोधित लक्ष्य सामने था। पॉल स्टारलिन और लोरकन टकर के छोटी लेकिन उपयोगी पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 6.4 ओवर में आयरलैंड ने लक्ष्य हासिल किया।

ये भी पढ़ेंः IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

सीरीज Ireland के नाम

पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में मेजबान Ireland ने जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बनाई थी। पहला मैच 7 विकेट के बड़े अंतर से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे और चौथे मैच में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। तीसरा मैच 22 जबकि चौथा 27 रन से अफगान टीम ने अपने नाम कर 2-2 की बराबरी हासिल की। निर्णायक मुकाबला 7 विकेट से जीत आयरलैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here