Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर

0
426
Asia Cup 2022 Cricket BCCI announces Team India, Virat Kohli, KL Rahul are back, Bumrah out due to injury
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup: विराट कोहली की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है। हालांकि के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें आराम दिया गया है।

Asia Cup की इस बार मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। पूर्व में श्रीलंका के हालात खराब होने के कारण टूर्नामेंट यूएई में करवाने की चर्चाएं थीं। इस बार एशिया कप के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इससे पहले एशिया कप हमेशा वनडे फॉर्मेट में ही खेला गया है। पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

CWG 2022: भारत का अभियान खत्म, हॉकी में सिल्वर, खाते में 22 गोल्ड सहित 61 पदक

ये हैं टीम इंडियाः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

Asia Cup का शिड्यूलः एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त को श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से होगी। सभी टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। 30 अगस्त को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच होगा। वहीं 31 अगस्त को भारत बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर के बीच मैच होगा। 1 सितंबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। जबकि 2 सितंबर को ग्रुप एक में पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर टीम के बीच भिड़ंत होगी।

CWG 2022: बरसा सोना, टेबल टेनिस में शरथ कमल, बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता गोल्ड

3 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होंगे। 3 सितंबर को बी1 बनाम बी2, 4 सितंबर को ए1 बनाम ए2, 6 सिंतबर को ए1 बनाम बी1, 7 सितंबर को ए2 बनाम बी2 तथा 8 सितंबर को बी1 बनाम ए2 का मुकाबला सुपर 4 में होगा। दोनों ग्रुप्स में टॉप रहने वाली टीमों के बीच 13 सितंब को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

CWG 2022 Badminton: सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन बने गोल्डन ब्वॉय, भारत को मिला 20वां स्वर्ण पदक

भारत 7 बार बना है चैंपियन

भारतीय टीम अब तक Asia Cup के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है। भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करेगी। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने का मौका मिल गया है।बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है।

CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधू ने जीता कॉमनवेल्थ सिंगल्स में पहला गोल्ड, भारत को 19वां स्वर्ण पदक

21 अगस्त से क्वालिफायर के मुकाबले

Asia Cup के क्वालिफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसमें यूएई, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें मुख्य ग्रुप्स में स्थान बनाने के लिए भिड़ेंगी। इनमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही जगह मिल चुकी है। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में यूएई में कराए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here