नई दिल्ली। CWG 2022 में आज 10वें दिन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने यो जिया मिनो को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष एकल में एक ओर लक्ष्य सेन ने जेसन टेह को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग ने 13-21, 21-19 और 21-10 से हरा दिया। अब श्रीकांत ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिंगापुर के जेसन टेह से भिड़ेंगे।
SINDHU INTO THE FINAL!! 🤩
PV Sindhu defeated Yeo Jia Min (Singapore) 21-19/21-17. With this win she has entered the Finals🤩
Go For GOLD!! 🥇#Cheer4India 🇮🇳#India4CWG2022 pic.twitter.com/deTOYzyLcy
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
सिंधु की जीत से भारत की झोली में मैडल
इसी वर्ष स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन जीतने वाली पीवी सिंधु ने CWG 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की यो जिया मिनो को 21-19 और 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व नंबर-7 के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहा। भले ही उन्होंने दोनां सेटों में जीत हासिल की हो लेकिन सिंगापुर की यो जिया मिनो ने उन्हें इन सेटों में कड़ी टक्कर दी। गोल्ड मेडल मुकाबले में अब उनका सामना कनाडा की मिशेल लियू से होगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने मलेशिया की जिन वेइस गोह को 19-21, 21-14 और 21-18 से हराया था।
CWG 2022: अमित पंघल ने भी जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, भारत का 15वां स्वर्ण पदक
TO PLAY FOR GOLD🥇@lakshya_sen defeated Jia Heng (Singapore) 21-10, 18-21, 21-16 and has entered the Men’s Singles Finals🏸
He is only the 5️⃣th Indian to reach the finals of the Men’s Singles event since the inception of CWG🔥
All the Best Champ!!#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/ONcK9gRFwS
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
लक्ष्य और जेसन के बीच जबरदस्त टक्कर
भारत को थॉमस कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे लक्ष्य सेन ने CWG 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जेसन टेह को 21-10, 18-21 और 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों के बीच चले इस कडे मुकाबले में पहला सेट लक्ष्य ने 21-10 से आसानी से जीत लिया था। लेकिन, दूसरे सेट में जेसन ने जबरदस्त पलटवार करते हुए लक्ष्य को 21-18 से हराया।
CWG 2022: अमित पंघल ने भी जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, भारत का 15वां स्वर्ण पदक
तीसरे सेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी पुरी क्षमता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन, अंत में लक्ष्य ने आखिरी सेट को 21-16 से जीतकर भारत के लिए मैडल पक्का कर लिया। विश्व नंबर-10 ने इससे पहले अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मॉरिशियस के जॉर्ज पॉल को 21-12 और 21-11 से हराया था। फाइनल मुकाबले में अब लक्ष्य का सामना मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग से होगा।