CWG 2022: P.V Sindhu सेमीफाइनल में पहुंची, आकर्षी कश्यप का सफर समाप्त

0
299
CWG 2022 P.V Sindhu enters semi-finals, defeats Jin Weiss 2-1, ends Akarshi Kashyap's journey latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media
Advertisement

बर्मिघम। CWG 2022 में भारत की स्टार शटलर पी.वी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जिन वेइस गोह को 2-1 से हराकर बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर आकर्षी कश्यप को स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मर ने 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली सिंधु अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

CWG 2022: 4×100 मीटर रिले रेस के फाइनल में पहुंचा भारत, हीट में दूसरा स्थान किया हांसिल

CWG 2022 Live: रवि दहिया के बाद विनेश फोगाट ने भी जीता गोल्ड, पूजा ने जीता ब्रॉन्ज

रोमांचक मुकाबले में सिंधु की जीत

इस मुकाबले में सिंधु ने जिन को 19-21, 21-14 और 21-18 से हराकर भारत को सेमीफाइनल में पहुँचा दिया। पहले गेम में जिन ने सिंधु को 21-19 से हरा दिया था। लेकिन, दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार पलटवार करते हुए मलेशियाई खिलाड़ी को 21-14 से शिकस्त दी। वहीं, तीसरे और आखिरी गेम में दोनों ही खिलाडियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। दोनों ने इस आखिरी गेम को जीतने में अपना पूरा जोर लगा दिया। लेकिन, आखिर में सिंधु ने इस रोमंचक मुकाबले में जिन को 21-18 से हरा दिया।CWG 2022 के सेमीफाइनल में अब सिंधु का सामना सिंगापुर की यो जिया मिनो से होगा।

CWG 2022 IND vs ENG: स्मृति की धुंआधार पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 165 रनों का लक्ष्य

आकर्षी की हार ने भारत से मेडल छीना

क्वार्टर फाइनल में भारत की आकर्षी कश्यप और स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मर के बीच हुए मुकाबले में गिल्मर ने आकर्षी को 2-0 से आसानी से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। गिल्मर ने पहले गेम में आकर्षी को 21-10 तथा दूसरे गेम में 21-7 से हराकर CWG 2022 से बाहर कर दिया। इसी हार के साथ में भारत के हाथ से एक और मेडल छिटक गया है। अब महिलाओं की ओर से इस प्रतिस्पर्धा में मेडल की आखिरी उम्मीद पीवी सिंधु ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here