बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा। भारत का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। पहले यह मैच रात 10.30 बजे होना था। लेकिन अब इसके समय में बदलाव कर दिया गया है। इसके साथ ही इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल का समय भी बदल गया है।
IND vs WI: भारत-इंडीज के बीच चौथा टी20 आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) टी20 क्रिकेट में भारत ने केवल एक दिन-रात का खेल खेला है और वह बारबाडोस के खिलाफ था। अब जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो आयोजकों को भारतीय दर्शकों की भारी भरकम संख्या की चिंता सताने लगी। इस बड़े दर्शक वर्ग को साधने के लिए ही आयोजकों ने भारत-इंग्लैंड टी20 मैच का समय बदलकर भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 का कर दिया।
SA vs IRE : South Africa ने 2-0 से जीती सीरीज, आयरलैंड को 44 रन से दी शिकस्त
हारने वाली टीम को मिलेगा ब्रॉन्ज जीतने का मौका
भारत और इंग्लैंड पिछले साल टी20 सीरीज में आमने-सामने आ चुकी हैं। उस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। लेकिन हर मैच और उसका समय अलग-अलग होता है। लिहाजा भारतीय टीम को कम आंकना इंग्लैंड को भारी पड़ सकता है। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी टूर्नामेंट में शानदार रही है। लिहाजा भारत जीत की पूरी कोशिश करेगा। हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम के पास ब्रॉन्ज मैडल जीतने का मौका भी होगा। यह मैच दोनों ग्रुप्स में सेमीफाइनल हारने वाली मैचों के बीच होगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा।
CWG 2022 Day 9: कुश्ती, क्रिकेट, बैडमिंटन में आज होंगे धमाके, ये है 9वें दिन भारत का शेड्यूल
CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्लेइंग 11 : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
CWG 2022: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम प्लेइंग 11 : डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, एलिस केप्से, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग, सारा ग्लेन.