Asia Cup क्रिकेट का शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

0
501
Asia Cup cricket schedule released, India vs Pakistan match on August 28 sports breaking news today
Advertisement

दुबई। ICC ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टी20 का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ग्रुप ए के मुकाबले में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे। 24 अक्टूबर 2021 को खेले गए इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। इस बार इंडिया के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। Asia Cup टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी।

CWG 2022: भारत ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड मैडल, बर्मिंघम में चौथा स्वर्ण पदक

भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है। इसके अलावा टीम तीन बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है। पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है।

CWG 2022: एथलेटिक्स से आई अच्छी खबर, तीन भारतीय खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे

21 अगस्त से एशिया कप क्वालिफायर

Asia Cup क्वालिफायर के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसमें न्।म्, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी। इसमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही जगह मिल चुकी है। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में कराए गए थे।

IND vs WI: इंडीज से तीसरा टी20 आज, भारत के पास बढ़त बनाने का मौका

पहले यह मेगा इवेंट श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां के हालात खराब होने के कारण इस टूर्नामेंट को ऐन मौके पर यूएई शिफ्ट किया गया। हालांकि यहां पर भी इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट ही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here