नई दिल्ली। इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास की खबरों से खेलप्रेमियों को जोर का झटका धीरे से दे दिया था। स्टोक्स ने अपने इस निर्णय के पीछे टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में खेली जा रही अत्याधिक क्रिकेट को कारण बताया था। उनके अनुसार उनके लिए इन तीनों में लगातार खेलना असंभव था। यही कारण है कि अब सवाल उठने लगा है कि क्या कुछ और क्रिकेटर भी स्टोक्स की राह पकड़ सकते हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। शास्त्री ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन को लेकर कहा कि धवन अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं।
World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मैडल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
शास्त्री ने दावा किया कि अन्य खिलाड़ी भी बेन स्टोक्स की राह पर जल्दी ही चल पडे़ंगे और फार्मेट का चयन करना शुरू कर देंगे। यही नहीं उन्होंने भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वो 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ देंगे जो भारत में होने वाली है।
Commonwealth Games 2022: भारतीय टीम में शामिल हुए एथलीट तेजस्विन शंकर
शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि अगले साल भारत में विश्व कप है। उसके बाद आप उसे वहां से जाते हुए भी देख सकते हैं। आप अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होते हुए देखेंगे, वे प्रारूप चुनना शुरू कर देंगे, उन्हें इस पर पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा खेल के महत्व की वजह से बना रहेगा। अब खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वो किस प्रारूप में खेलना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या को ही ले लें तो वो साफ तौर पर टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनकी सोच पूरी तरह से साफ है कि वो कुछ और नहीं खेलना चाहते।