नई दिल्ली। Taipei open 2022: आज से शुरू हुए टूर्नामेंट से ऐन पहले भारत को बड़ा झटका लगा। लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता और एकल में चौथी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने टूर्नामेंट (Taipei open 2022) से अपना नाम वापस ले लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले से ही टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब साइना के भी नाम वापस लेने से महिला एकल में भारत की खिताब जीतने की उम्मीदें ध्वस्त हो गई हैं। हालांकि भारत के लिए एक अच्छी खबर यह रही कि मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी ने जीत हासिल की और अगले राउंड में प्रवेश किया।
World Athletics Championships: पदक से चूके अविनाश साबले, स्टीपलचेज में किया निराश
Taipei open 2022 के मिश्रित युगल में वर्ल्ड रैंकिंग में 47वें स्थान पर काबिज ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी ने इजराइल की जोड़ी मिशा जिल्बरमैन और स्वेतलाना जिल्बरमैन को सीधे गेम में हराया। 26 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सीधे गेम में 21-15, 21-8 से जीत हासिल की।
Asian Games की नई तारीखों का एलान, अगले साल 23 सितंबर से होगा आयोजन
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। इजराइल की जोड़ी ने भी कड़ी टक्कर दी। लेकिन भटनागर और क्रेस्टो ने बढ़त को कायम रखते हुए स्कोर 11-8 कर दिया। इजराइल की जोड़ी को इस गेम में अंक अर्जित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। नतीजे के तौर पर भारतीय जोड़ी ने पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया।
Taipei open 2022: साइना-कश्यप करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, सिंधु-प्रणय नहीं खेलेंगे
दूसरे गेम में भी भारतीय बैडमिंटन जोड़ी मिशा और स्वेतलाना पर हावी रही। 11-4 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहींं, एक बार फिर मिशा और स्वेतलाना की जोड़ी को अंक बटोरने में काफी मुश्किल हुई। भारतीय जोड़ी ने इजराइल की जोड़ी को वापसी का मौका न देते हुए इस गेम में भी जीत हासिल की।