IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया को 260 रन का टारगेट, हार्दिक पंड्या ने झटके 4 विकेट

0
259
IND vs ENG 3rd ODI Live Score India vs England Rohit Sharma Virat Kohli Playing 11 of Team India
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 45.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। 1 सफलता रवींद्र जडेजा को मिली।

Singapore Open 2022: PV Sindhu ने जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

बेयरस्टो-रूट बिना खाता खोले आउट

इंग्लैंड की शुरूआत ही खराब रही। मैच के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए थे। अभी इंग्लैंड इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने रूट का कैच पकड़ा। रूट भी अपना खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड 12 रनों पर 2 विकेट खो चुकी थी।

रॉय-स्टोक्स की 54 रनों की साझेदारी

12 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड को जेसन रॉय और स्टोक्स ने संभाला। जेसन रॉय एक छोर संभाले खड़े रहे और दूसरे छोर पर स्टोक्स ने तेज गती ने रन बनाने शुरू किए। दोनों ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। यह साझेदारी मजबूत हो रही थी कि हार्दिक पांड्या ने मैच के 10वें ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका देकर इस साझेदारी को तोड़ा। 66 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा। जेसन को हार्दिक की गेंद पर रिषभ पंत ने लपका। रॉय ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए। 14वें ओवर में इंग्लैंड को हार्दिक पांड्या ने चौथा झटका दिया। स्टोक्स को 27 रनों के स्कोर पर हार्दिक ने अपनी ही गेंद पर लपका।

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीस टोपली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here