Rajasthan Royals को बड़ा झटका, बटलर यूएई में क्वारैंटाइन, स्टोक्स दुबई पहुंचे ही नहीं और स्मिथ अभी भी चोटग्रस्त
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। लेकिन Rajasthan Royals की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रॉयल्स को पहला मैच 22 सितंबर को शारजाह में Chennai Super Kings से खेलना है। लेकिन यह तय हो गया है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में दिग्गज स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बिना ही उतरने जा रही है।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर ने जानकारी दी कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्वारैंटाइन में होने की वजह से CSK के खिलाफ टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। Rajasthan Royals ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बटलर ने कहा, “मैं क्वारैंटाइन में वक्त गुजारने के कारण बदकिस्मती से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सकूंगा। मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं। यह सुखद है कि रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां साथ लाने दिया है। यह एक बड़ी मदद है।”
View this post on Instagram
See how Jos is getting on in quarantine and his thoughts on this year’s IPL #Hallabol
राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी CSK के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। वो अपने पिता के ब्रेन कैंसर का पता चलने के कारण क्राइस्टचर्च में अपने परिवार के साथ हैं। Rajasthan Royals के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैनचेस्टर में नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगी थी और वह एकदिवसीय सीरीज खेलने से चूक गए थे। स्मिथ राजस्थान के आईपीएल में होने वाले शुरुआती मैच के लिए भी मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में राजस्थान के लिए चेन्नई से पार पाना खासा मुश्किल में होगा