IND vs ENG 5th Test: बेयरस्टो और रूट ने तोड़ा India का सपना, England के साथ सीरीज 2-2 से ड्रॉ

0
81
IND vs ENG 5th Test Bairstow and Root break Team India's dream, series 2-2 draw with England latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। टीम India और England के बीच खेले गए 5वें व पुनर्निर्धारित मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पिछले साल की बची हुई यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ के साथ समाप्त हो गई। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 284 रन ही बना पाई। इसके बाद भारत ने 132 रनों की बढ़त के अलावा दूसरी पारी में 245 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 378 रन के विशाल लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Wimbledon 2022: मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा

रूट और बेयरस्टो की अटूट साझेदारी

378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे England के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। ओपनर एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 107 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। एलेक्स लीस ने 65 गेंदों में 56 रन तथा जैक क्रॉली ने 76 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके 2 रन के भीतर ही टीम ने लगातार अपने 3 विकेट गंवा दिये। लेकिन, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 315 गेंदों में 269 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया। जो रूट ने 173 गेंदों में 142 तथा जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंदों में 114 रन बनाए। जो रूट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का आवॉर्ड और जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। टीम India की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 17 ओवर में 74 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

IND vs ENG : भारत के खिलाफ जीत की दहलीज पर इंग्लैंड, क्या रचेगा इतिहास

पंत और जडेजा की शतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम India के टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया। ओपनर शुभमन गिल, पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत टीम ने अपने 5 विकेट तो सिर्फ 98 रन पर ही गंवा दिये थे। इसके बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने मिलकर 231 गेंदों में 222 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला। पंत ने 111 गेंदों में 122 रन तथा जडेजा ने 194 गेंदों में 104 रन बनाए। England की ओर से जेम्स एंडसन ने 21.5 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मैटी पोट्स ने 2 विकेट तथा स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रूट ने 1-1 विकेट चटकाए।

Women’s Hockey World Cup: आज चीन से भिड़ेगी टीम इंडिया, जीत की दावेदारी मजबूत

सिराज और बुमराह की धारदार गेंदबाजी

पहली पारी में 416 रनों का पीछा करने उतरी England के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। ओपनर एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट और जैक लीच समेत टीम ने अपने 5 विकेट तो मात्र 83 रन पर ही गंवा दिये थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 104 रन बनाए। जिसकी वजह से टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई। टीम India की ओर से मोहम्मद सिरज ने 11.3 ओवर में 66 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट तथा कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शामी ने 2 विकेट तथा शर्दुल ठाकुर ने 1 विकेट प्राप्त किया।

Jasprit Bumrah ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, इस मामले में लगाया शतक

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

132 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी टीम India के स्टार बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाये। पारी की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। जिसके चलते अंत तक यह दबाव साफ नजर आ रहा था। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने बीच में पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, यह कोशिश ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 गेंदों में 78 रन की साझेदारी की। पुजारा ने 168 गेंदों में 66 रन तथा पंत ने 86 गेंदों में 57 रन बनाए। England की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 11.5 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, मैटी पोट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here