IND vs IRE T20: आज सीरीज फतह करना चाहेंगे हार्दिक, मैच पर ये संकट मंडराया

0
306
IND vs IRE 2nd T20 Match Preview india vs ireland hardik pandya wants to win series today latest updates sports breaking news today
File Photo

नई दिल्ली। IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच चल रही टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है। पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया और कप्तान हार्दिक पांड्या आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है तो इस साल यह उसकी तीसरी जीत होगी। पिछले मैच की तुलना में हार्दिक दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा परिवर्तन नहीं करना चाहेंगे लेकिन फिर भी एक-दो खिलाड़ी अंदर बाहर हो सकते हैं। हालांकि इस मैच पर एक बड़ा खंतरा भी मंडरा रहा है।

ENG vs NZ 3rd Test: England ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया

दरअसल, दूसरे मैच (IND vs IRE 2nd T20) पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पहला मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था और 20 की जगह 12-12 ओवर का मैच करवाना पड़ा था। अब दूसरे मैच में बारिश का खतरा पहले से भी ज्यादा है। मेलाहाइड में पूरे सप्ताह बारिश की आशंका है। हालांकि आयोजकों को उम्मीद है कि मैच का समय निकल ही जाएगा। पिछले 24 घंटे से इस इलाके में रूक-रूक कर बारिश हो रही है।

Archery World Cup 2022 Paris : भारतीय महिला रिकर्व टीम को रजत, फाइनल में चीनी ताइपे से हारे

क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

भारत के बॉलिंग लाइनअप में बदलाव की उम्मीद काफी कम है। उमरान मलिक को फिर से मौका मिल सकता है। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कप्तान हार्दिक पंड्या, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल गेंदबाजी का मोर्च संभालेंगे। बल्लेबाजी में ओपनर ऋतुराज गायकवाड चोट के कारण पहले टी-20 में नहीं उतर पाए थे। अगर वे पूरी तरह फिट नहीं हो पाए तो उनके स्थान पर संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। ऐसे में ईशान किशन और दीपक हुड्डा फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सैमसन को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है।

कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स: धनलक्ष्मी सेकर को स्वर्ण, दुती चंद ने जीता कांस्य

IND vs IRE: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड/संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, एंडी मैकब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, क्रेग यंग, कोनोर ओल्फेट और जोशुआ लिटिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here