ENG vs NZ 3rd Test: England ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया

0
199
ENG vs NZ 3rd Test England won the series 3-0, beat New Zealand by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। England और New Zealand के बीच हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। लगातार तीसरी जीत के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज में गत विश्व टेस्ट चैम्पियन को 3-0 से जोरदार पटखनी दी है। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए इस आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 117.3 ओवर में 327 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल करते हुए 67 ओवर में 360 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 105.2 ओवर में 326 रन बनाए। जवाब में England ने 293 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 54.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Archery World Cup 2022 Paris : भारतीय महिला रिकर्व टीम को रजत, फाइनल में चीनी ताइपे से हारे

मिचेल के शतक ने संभाली पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम ने अपना पहला विकेट टॉम लाथम के रूप में 0 पर ही गंवा दिया था। इसके बाद विल यंग (20), कप्तान केन विलियमसन (31), डेवन कोनवे (26), और हेनरी निकोलस (19) समेत सभी ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। इसके बाद छठे नंबर पर डेरिल मिचेल और 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम ब्लंडेल ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने 241 गेंदों में 120 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से बचाया। डेरिल मिचेल ने 228 गेंदों में 109 रन बनाकर सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ा। वहीं, टॉम ने 122 गेंदों पर 55 रन बनाए। England की ओर से जैक लीच ने 38.4 ओवर में 100 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट तथा मैटी पॉट्स और ओवरटर्न ने 1-1 विकेट लिए।

कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स: धनलक्ष्मी सेकर को स्वर्ण, दुती चंद ने जीता कांस्य

बेयरस्टो और ओवरटर्न की रिकॉर्ड साझेदारी

327 रनों का पीछा करने उतरी England को न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेलना शुरु कर दिया था। टीम ने अपने 6 विकेट मात्र 55 रन पर ही खो दिये थे। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो और जेमी ओवरटर्न ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 274 गेंदों पर 241 रनों की अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जॉनी बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 162 रन तथा ओवरटर्न ने 136 गेंदों पर 97 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 22 ओवर में 104 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, टिम साउथी ने 3 विकेट और नील वेगनर ने 2 विकेट हांसिल किए।

Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से हराया

ब्लंडेल ने नाबाद रहकर संभाली पारी

33 रन की लीड को पार कर New Zealand ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट विल यंग के रूप में सिर्फ 28 रन पर ही गवां दिया था। इसके बाद ओपनर टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन ने 97 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। टॉम ने 100 गेंदों में 76 रन तथा विलियमसन ने 115 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने मिलकर 262 गेंदों में 113 रन की साझेदारी कर टीम को 326 रन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। मिचेल ने 152 गेंदों में 56 रन तथा ब्लंडेल ने 161 गेंदों में 88 रन बनाए। England की ओर से जैक लीच ने 32.2 ओवर में 66 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, मैटी पोट्स ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ओवरटर्न और रूट ने 1-1 विकेट लिए।

IND vs IRE 1st T-20: हार्दिक की कप्तानी में पहला मैच जीती टीम India, आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

रूट और बेयरस्टो ने दिलाई आसान जीत

293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी England की टीम ने अपने पहले 2 विकेट एलेक्स लीस और जैक क्रवले के रूप में सिर्फ 51 रन पर ही खो दिए थे। इसके बाद ओली पोप ने जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 168 गेंदों में 134 रन की साझेदारी की। ओली पोप ने 108 गेंदों में 82 रन तथा जो रूट ने 125 गेंदों में 86 रन बनाए। इसके अलावा जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ में 87 गेंदों में 111 रनों की विजय साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी। बेयरस्टो ने तेज पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 71 रन बनाए। New Zealand की ओर से टिम साउथी और माइकल ब्रसवेल ने 1-1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here