IND vs SA 4th T20 : भारत के पास सीरीज बराबरी का मौका, पंत से उम्मीदें

0
403
IND vs SA 4th T20 Series India have a chance to level the series, Rishabh Pant, Hardik Pandya sports breaking news today
Advertisement

राजकोट। IND vs SA T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार को होने वाले इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में जोरदार वापसी करते हुए 48 रन से जीत हासिल की। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की टीम IND vs SA T20 सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत के लिए चौथा टी-20 मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला है।

AUS vs SL 2nd ODI: लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंकाई चमके, ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया

कब होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Indonesia Open 2022: विजय रथ पर सवार प्रणय, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

कब शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।

IND vs SA T20 : कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

IND vs SA T20 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, एडेन मार्करम सीरीज से बाहर

11वें से 16वें ओवर में सुधारना होगा खेल

इस सीरीज में एक खास ट्रेंड देखने को मिला है। अब तक हुए तीन मैचों में 11वें से 16वें ओवर तक भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों साउथ अफ्रीका की तुलना में कमजोर साबित हुई है। भारत ने इन ओवरों में 7.72 के रन रेट से बैटिंग की है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 11 के रन रेट से बैटिंग की। इन ओवर्स में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए, जबकि भारत ने 6 विकेट गंवाए हैं।

India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, केएल राहुल पर संशय

यहां तीन में से दो मैच जीत चुका है भारत

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा। 2013 में भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। वहीं, 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने यहां आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। तब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। साउथ अफ्रीका ने यहां अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

ICC Ranking : टी-20 में ईशान किशन का धमाका, टॉप-10 में हुए शामिल

IND vs SA T20 : टीमें इस प्रकार हैं

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीकातेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वान डर डुसेन, मार्को यानसेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here