नई दिल्ली। BCCI: 2021 के विश्व में चोटिल होने के बाद शानदार वापसी करने वाले भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को BCCI ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंप दी है। इसी महीने की 26 तारीख से शुरु होने जा रही 2 मैचों की इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। आईपीएल में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैम्पियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को BCCI ने कप्तानी का यह पहला अवसर दिया है।
IPL को ICC के कलेंडर में शामिल कराने की तैयारी ! षडयंत्र में जुटा पाकिस्तान
हार्दिक इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में हैं। अफ्रीका के इस भारत दौरे में पहले केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में चोटिल होने के कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा था। राहुल की जगह ऋषभ पंत को इस सीरीज में भारत की कप्तानी तथा हार्दिक को उपकप्तानी सौंपी गई। राहुल का फिलहाल चोट से उबर पाना मुश्किल लग रहा है और हो सकता है कि, अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर भी वे भारतीय टीम का हिस्सा ना बन पाएं। लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में पंत को भी आराम देकर टीम की कमान हार्दिक को सौंप दी गई है।
ENG vs NW 2nd Test: बेयरस्टो की आतिशी पारी से जीता England, न्यूजीलैंड को 2-0 से दी मात
आयरलैंड के खिलाफ जारी की नई टीम
BCCI ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर आयरलैंड के खिलाफ 26 से 28 जून तक खेले जाने वाली 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित की है। जिसमें, हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक विकेटकीपर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल हैं।
Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने तोड़ा Tokyo का रिकॉर्ड, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड
इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां टीम को अपना बकाया टेस्ट मैच भी खेलान होगा। दरअसल पिछली साल इंग्लैंड दौरे पर हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से 1 मैच नहीं खेला जा सका था। उस दौरान ही यह तय कर दिया गया था कि, आखिरी मैच इस साल जुलाई में 1 से 5 तारीख तक खेला जाएगा। इस मैच के अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज तथा 12 जुलाई से 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलेगी।