नई दिल्ली। आज से यूएई में IPL के 13वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के दुबई पहुंचने के साथ ही फ्रेंचाइजी टीमों को राहत मिली है। फैंस भी खासे उत्साहित हैं कि लंबे इंतजार के बाद ही सही आज से क्रिकेट के इस फटाफट स्वरूप को देखने का मौका मिलेगा।
दुनियाभर से क्रिकेटर विश्व की इस सबसे लोकप्रिय लीग में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। हालांकि इस बार IPL भी काफी बदला-बदला सा है। स्टेडियम में फैंस को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही खिलाड़ियों को भी कड़ी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। ऐसे में सबकी निगाह गेंदबाजों पर अधिक होगी और हर कोई यह देखना चाहेगा कि यूएई की धीमी पिचों पर कौन सा गेंदबाज पर्पल कैप अपने नाम करता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन चुनिंदा गेंदबाजों पर जो इस बार मचा सकते हैं धमाल।
जसप्रीत बुमराह:
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर के टॉप गेंदबाजों में गिना जाता है। उनकी सटीक लाइन, लेंथ और धारधार गेंदबाजी की वजह से उन्हें टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। लसिथ मलिंगा की गैरमौजूदगी में इस बार टीम का गेंदबाजी आक्रमण संभालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। ऐसे में बुमराह एक बार फिर से विकेटों का अंबार लगा सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने पिछले साल IPL में मुंबई की तरफ से सर्वाधिक 19 विकेट अपने नाम किए थे।
पैट कमिंस:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमिंस को इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 15.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि के साथ अपने साथ जोड़ा है। कमिंस ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से गेंदबाजी की है और अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, उसे देखते हुए केकेआर को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। अपनी तेजी और गेंदबाजी में विविधता की वजह से कमिंस इस बार IPL में पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल हैं।
राशिद खान:
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर कायम युवा अफगानी गेंदबाज राशिद की फिरकी इस बार फिर से IPL में बल्लेबाजों को चकमा दे सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले इस युवा गेंदबाज को टी-20 में खेलना बहुत मुश्किल होता है। रनों के मामले में कंजूस और बीच के ओवरों में अपनी फिरकी से परेशान करने वाले राशिद बहुत खतरनाक साबित होते हैं। यूएई की धीमी और स्पिनरों की मददगार पिचों पर राशिद विकेटों की झड़ी लगाकर पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं।
कागिसो रबाडा:
दिल्ली की तरफ से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज रबाडा की तेज गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता है। रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ की वजह से रबाडा किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डालने में सक्षम हैं। रबाडा परिस्थिति के हिसाब से अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हैं। वे पिछले साल IPL में पर्पल कैप के बड़े दावेदार थे हालांकि बीच में सीजन छोड़ने की वजह से इसे हासिल करने से चूक गए थे। एक बार फिर से रबाडा पर्पल कैप के दावेदार होंगे और उनकी टीम को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दीपक चाहर:
चेन्नई की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले IPL सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वे मात्र चार विकेटों से पर्पल कैप हासिल करने से चूक गए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में जबरदस्त गेंदबाजी की और अपनी छाप छोड़ी। इस सीजन के शुरू होने से पहले चाहर कोरोना से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और नए सिरे से प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।