नई दिल्ली। IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में Gujarat Titans (GT) ने Rajasthan Royals (RR) को 7 विकेट से हराकर अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अयोजित हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर मात्र 130 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने इस लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
लेकिन अब क्रिकेट फैंस को इस जानकारी का इंतजार है कि आखिर खिताब जीतने पर गुजरात को क्या मिला और उपविजेता टीम राजस्थान के खाते में क्या आया। आइए जानते हैं कि इस सीजन में विजेता-उपविजेता को कितनी धनराशि मिली। साथ ही इस पर भी नजर डालते हैं कि हर अवॉर्ड के साथ खिलाड़ी को पुरस्कार के तौर पर कितनी रकम मिली।
– गेमचेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड: हार्दिक पांड्या: एक लाख रुपये
– लेट्स क्रेकइट सिक्सर अवॉर्ड: यशस्वी जायसवाल: एक लाख रुपये
– पावरप्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड: ट्रेंट बोल्ट: एक लाख रुपये
– मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच: हार्दिक पांड्या: एक लाख रुपये
– फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच: लॉकी फर्ग्यूसन: एक लाख रुपये
– ऑन-द-गो 4s ऑफ द मैच: जोस बटलर: एक लाख रुपये
– प्लेयर ऑफ द मैच: हार्दिक पांड्या: पांच लाख रुपये