Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत

0
153
Asia Cup Hockey Indian team retaliated by beating Japan 2-1 in top-4 latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup Hockey: इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किए जा रहे Asia Cup Hockey के टॉप-4 में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 2-1 से हराकर पुराना हिसाब चुकता कर लिया। टूर्नामेंट के लीग मैच में पिछली बार जापान ने भारत को 5-2 से हराया था।

Asia Cup Hockey: टॉप- 4 में भारत का मुकाबला आज जापान से

बीरेंद्र लाकड़ा की कप्तानी में युवाओं से सजी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टॉप-4 में अपनी पहली जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। Asia Cup Hockey में भारत, जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया समेत टूर्नामेंट के टॉप-4 टीमें एक दूसरे से तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी। फाइनल मुकाबला टॉप-2 टीमों के बीच होगा। टॉप-4 में आज भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से होगा।

French Open: नडाल और जोकोविच विजय रथ पर सवार, चौथे दौर में किया प्रवेश

मनजीत और पवन ने किये गोल

भारतीय टीम ने इस मैच में जापान के खिलाफ पिछले मुकाबले की गलतियों को भुलाकर बेहतर रणनिति का उपयोग किया। भारत की ओर से मनजीत सिंह ने मैच के पहले क्वाटर के 8वें मिनट में ही शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। पहले क्वाटर में भारतीय टीम ने अपना दबादबा कायम रखते हुए शानदार खेल दिखाया। इसके बाद जापान को मैच के 18वें मिनट में पेनल्टी मिली। जिसे गोल में तब्दील कर जापान ने स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

IPL 2022: Rajasthan Royals 14 साल बाद फाइनल में, बटलर ने ठोका चौथा शतक

मैच के पहले हाफ तक दोनों ही टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। आक्रामक रणनीती के साथ खेलते हुए मैच के 35वें मिनट में पवन राजभर ने गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे ला दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार डिफेंड करते हुए जापान को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

IPL 2022: ऐसा रहा है Rajasthan Royal का फाइनल तक का सफर

शुरुआती मुकाबलों हुई थी परेशानी

Asia Cup Hockey में युवाओं से सजी भारतीय टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में परेशानियों का सामना किया था। पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मुकाबला ड्रॉ होेने के बाद भारतीय टीम को जापान के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इन मुकाबलों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि, शायद भारतीय टीम इस साल टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। लेकिन, इंडोनेशिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में जगह बना ली। भारत ने इंडोनेशिया को उस मुकाबले में 16-0 से जोरदार पटखनी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here