Asia Cup Hockey: टॉप- 4 में भारत का मुकाबला आज जापान से

0
316
Asia Cup Hockey India face Japan in top-4 today latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia
Advertisement

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किये जा रहे Asia Cup Hockey टूर्नामेंट के टॉप- 4 में भारत का मुकाबला आज जापान से होगा। शाम 6ः30 आयोजित होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जापान से अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी। इस सत्र में युवाओं से सजी भारतीय टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में परेशानियों का सामना किया था।

IPL 2022: Rajasthan Royals 14 साल बाद फाइनल में, बटलर ने ठोका चौथा शतक

पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मुकाबला ड्रॉ होेने के बाद भारतीय टीम को जापान के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इन मुकाबलों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि, शायद भारतीय टीम इस साल टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। लेकिन, इंडोनेशिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में जगह बना ली। भारत ने इंडोनेशिया को उस मुकाबले में 16-0 से जोरदार पटखनी दी थी।

IPL 2022: ऐसा रहा है Rajasthan Royal का फाइनल तक का सफर

विश्व कप में भारत अन्दर और पाकिस्तान बाहर

Asia Cup Hockey का यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का जरिया है। जिसमें इस टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस बार पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। वहीं, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया और भारत ने अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

French Open 2022: ईगा स्विटेक की रिकॉर्ड 30वीं जीत, स्टेफानोस और मेदवेदेव तीसरे दौर में

भारत करना चाहेगी कोरिया की बराबरी

Asia Cup Hockey में भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने अब-तक 3 बार यह कप अपने नाम किया है। भारत ने 2003, 2007 और 2017 में इस कप को जीता है। 2017 में भारतीय टीम रिकॉर्ड बिना मैच हारे इस कप को जीतने में सफल रही थी। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान की बात करें तो, उसने भी 3 बार यह खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान ने 1982, 1985, और 1989 यह कप जीता है।

French Open 2022: राफेल नडाल 300वीं ग्रैंडस्लैम जीत के साथ तीसरे दौर में, जोकोविच भी जीते

Asia Cup Hockey को सर्वाधिक 4 बार साउथ कोरिया ने जीता है। कोरिया ने 1994, 1999, 2009 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया है। अब देखना यह है कि, भारतीय टीम कोरिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी करती है या नहीं। हालांकि भारतीय टीम की हालिया फार्म को देखते हुए ऐसा करना मुश्किल नहीं दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here