Bahrain Para Badminton: प्रमोद भगत और तरुण ढिल्लो ने भारत को दिलाया सोना

0
369
Bahrain Para Badminton Shuttler Pramod Bhagat and Tarun Dhillon get gold for India sports breaking news today
Advertisement

बहरीन। Bahrain Para Badminton: बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय पैरा शटलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड नंबर 1 भारत के प्रमोद भगत ने चैंपियनशिप में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए। भगत को पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने वॉकओवर दे दिया। जिसके बाद उन्हें इवेंट का गोल्ड मैडल दिया गया। जबकि दूसरा गोल्ड मैडल उन्होंने मनीषा रामदास के साथ मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में जीता। फाइनल मुकाबले में भगत और मनीषा की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के सिरपोंग टीमारोम और साएनसुपा निपाडा की जोड़ी को 21-4 21-11 से पराजित किया।

IPL 2022: Mumbai Indians की जीत से बैंगलोर प्लेऑफ में, दिल्ली बाहर

इससे पहले, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने एसएल3 सेमीफाइनल में पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को 21-16 21-14 से हराकर Bahrain Para Badminton के फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दूसरी ओर, तरुण ढिल्लो ने भी भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। ढिल्लो ने पुरुष एकल एसएल-4 का गोल्ड जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने कोरिया के शिन क्यूंग हवान को 21-9 21-9 से हराया। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में ढिल्लो ने थाईलैंड के सिरपोंग टीमारोम को 21-14 21-15 से शिकस्त दी थी।

Archery World Cup: कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, 5 पदकों के साथ भारत का सफर समाप्त

महिला वर्ग में गोल्ड से चूकीं मंदीप कौर

महिलाओं के एकल मुकाबलों में मंदीप कौर (एसएल3) को फाइनल में हलीमे यिल्डिज के खिलाफ 5-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। मंदीप को रजत पदक मिला। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंदीप ने शीर्ष वरीय और हमवतन मानसी जोशी को 21-18 21-14 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Indian Grand Prix 3 Athletics आज से, 114 एथलीट उतरेंगे ट्रैक पर

Bahrain Para Badminton: यहां भी भारत के पदक पक्के

भारतीय पैरा शटलर्स ने कुछ और पदक भी पक्के कर लिए हैं। ढिल्लो और नितेश कुमार ने Bahrain Para Badminton के पुरुष युगल एसएल3-एसएच4 के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उनका सामना थाईलैंड के मोंगजोन बुनसुन और सिरिपोंग टीमारोम की जोड़ी से होगा। भारतीय जोड़ी ने अंतिम चार में कोरिया के ह्वान और जू डोंगजाए की जोड़ी को 21-18 21-18 के अंतर से पराजित किया।

महिलाओं की स्पर्धा में रामदास (एसयू5) और मंदीप कौर (एसएल3) की जोड़ी भी महिला युगल के फाइनल में पहुंच गई है। जहां इस भारतीय जोड़ी का सामना पलक कोहली और पारुल परमार की पैरालंपिक जोड़ी से होगा। हालांकि, परमार को महिला एकल एसएल3 सेमीफाइनल में तुर्की की हलीमे यिल्डिज से 5-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Thailand Open: वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर सेमीफाइनल में PV Sindhu, आज वर्ल्ड नंबर 3 से मुकाबला

Bahrain Para Badminton की विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे अन्य भारतीयों में नित्या सुमति सिवान शामिल हैं जिन्होंने महिला एकल एसएच6 के सेमीफाइनल में थाईलैंड की चाई साएयांग पर 21-13 21-18 से जीत हासिल की। चिराग बरेठा और राज कुमार ने पुरुष युगल एसयू5 स्पर्धा तथा ढिनागरन पांडुरंगन और सिवराजन सोलोइमलाई की जोड़ी ने एसएच6 के फाइनल में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here