SL vs Ban: बांग्लादेशी गेंदबाज विफल, Sri Lanka ने ड्रॉ करवाया पहला मैच

0
225
SL vs Ban Bangladeshi bowlers fail, Sri Lanka's batsmen draw the first match latest sports news in hindi
Pic Credit: @OfficialSLC
Advertisement

नई दिल्ली। SL vs Ban: Sri Lanka और Bangladesh के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया है। बांग्लादेश के चटगांव में झहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ड्रॉ की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों को 4-4 अंक मिल गए हैं। श्रीलंका इस समय अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। वहीं, Bangladesh 7वें स्थान पर है।

Thailand Open: पीवी सिंधु क्वाटर फाईनल में, श्रीकांत ने दिया वॉकओवर

पहली पारी में मैथ्यूज का कमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए थे। एंजेलो मैथ्यूज ने टीम के लिए सर्वाधिक 199 रनों की पारी खेली, लेकिन अपने दोहरे शतक से चूक गए। वहीं दिनेश चांडीमल ने 66 और कुसाल मेंडिस ने टीम के लिए 54 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से नयीम हसन ने 105 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट हांसिल किए। जबकि शाकिब अल हसन के खाते में 3 विकेट आए।

World Boxing Championship: Nikhat Zareen ने जीता गोल्ड, इस्तांबुल में लहराया तिरंगा

तामिम और मुशफिकर ने खेली शतकीय पारी

जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए अपनी पहली पारी में 465 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 133 रनों की पारी खेली। जबकि मुशफिकर रहीम ने 105 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को श्रीलंका (Sri Lanka) पर 68 रनों की बढ़त हांसिल हुई।

Hockey: एशियन गेम्स में देरी पर AHF खुद करेगा ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन

बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए लिटन दास ने 189 गेंदों पर 88 रन तथा महामदुल हसन ने 142 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलीं। श्रीलंका की ओर से रजिथा ने 24.1 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट और असीथा फेरनेनदो ने 26 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट झटके।

Archery World Cup: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में, महिलाओं ने जीता कांस्य

निरोशन और दिनेश ने करवाया मैच ड्रॉ

पहली पारी के आधार पर 68 रनों से पीछे चल रहे श्रीलंका (Sri Lanka) ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी कर समय निकाल दिया। बांग्लादेशी बल्लेबाज विकेट के लिए तरसते रहे।

श्रीलंका के लिए दिनेश चांडीमल और निरोशन डिकवेला क्रीज पर अंत तक जमे रहे। दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दिनेश ने 135 गेंदों पर नाबाद 39 रन तथा निरोशन ने 96 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवाकर ही वापस लौटे। बांग्लादेश (Bangladesh) की ओर से तजिउल इस्लाम ने 34 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here