IPL 2022: आज हारी तो बाहर होगी Royal Challengers Bangalore, गुजरात के साथ अहम मुकाबला

0
217
IPL 2022 If Royal Challengers Bangalore lose today then, journey ends, it will be an important match with Gujarat latest sports news in hindi
Pic Credit: @RCBTweets
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 67वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore (RCB) और Gujarat Titans (GT) के बीच खेला जाना है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हाने वाला यह मैच बैंगलौर के लिए करो या मारो का मुकाबला होने वाला है।

IPL 2022: Lucknow Super Giants प्लेऑफ में, कोलकाता को 2 रन से हराया

Royal Challengers Bangalore यह मुकाबला हारा तो, क्वालिफाई होने के आसार कम होंगे। क्योंकि बैंगलौर की रन रेट माइनस में चल रही है। बैंगलौर को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है। वहीं, Gujarat Titans इस सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। पॉइंट्स टेबल में बैंगलौर इस समय 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ में 5वें स्थान पर चल रही है। वहीं, गुजरात 13 मैचों में 10 जीत और 3 हार के साथ में टॉप पर चल रही है।

ISSF Junior World Cup: मनु भाकर, इशा और रिदम ने 25 मीटर पिस्टल में जीता सोना

कोहली, फाफ और हसरंगा के ऊपर दारोमदार

इस सीजन अपनी फॉर्म को तलाश रहे विराट कोहली का बल्ला रन बनाने को तरस रहा है। पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट ने 13 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए सिर्फ 236 रन ही बनाए हैं। उनकी इस फॉर्म से उनके फैंस काफी हताश हैं। उम्मीद है कि, इस मैच में उनका बल्ला जोर से चलेगा।

Commonwealth Trials: पहलवान सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध, रेफरी को मारा थप्पड़

Royal Challengers Bangalore के कप्तान फाफ डू प्लेसिस बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 399 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि, वे अपने फॉर्म को बरकारार रखते हुए इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Women’s National Hockey Championship: कर्नाटक को हरा ओडिशा बनी चैंपियन

वहीं, अपनी फिरकी से सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदु हसरंगा इस सीजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वे पर्पल कैप की रेस में इस वक्त 13 मैचों में 23 विकेट चटकाने के साथ में दूसरे स्थान पर चल रहे है। उम्मीद है कि, इस मैच में भी वे बहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

IPL 2022: मुंबई की सीजन में 10वीं हार, Sunrisers Hyderabad ने 3 रन से हराया

Royal Challengers Bangalore के पास संतुलित टीम

IPL में हर साल की तरह इस साल भी Royal Challengers Bangalore के पास शानदार टीम है। टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। टीम के अपर ऑर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वनिंदू हसरंगा और शहबाज अहमद जैसे बढिया ऑलरांउडर्स मौजूद हैं। गेंदबाजी में टीम के पास हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

ISSF Junior World Cup: सिफ्ट कौर समरा ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में भारत टॉप पर

गुजरात के पास है तख्तापलट करने वाले खिलाड़ी

IPL में पहली बार खेल रही Gujarat Titans का मनोबल इस समय काफी ज्यादा है। टीम ने अभी तक लगभग सभी मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालफाइ कर लिया है। गुजरात के खिलाड़ियों का फॉर्म सभी को चौंका रहा है। टीम के ओपनर और फिनिशर हर बार अपनी टीम को मुसीबत से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुँचा रहे हैं। गुजरात के पास अपर ऑर्डर में शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी हैं।

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला रेसलिंग टीम का ऐलान

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here