Kremlin Cup टेनिस टूर्नामेंट रद्द

0
449
Kremlin Cup tennis tournament canceled
Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एटीपी-डब्लूटीए का ऐलान

19 अक्टूबर से शुरू होना था Kremlin Cup

नई दिल्ली। मॉस्को में कोरोना वायरस के बढते मामलों के कारण Kremlin Cup टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। पुरुष वर्ग में यह टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से और महिला वर्ग में उसके एक सप्ताह बाद शुरू होना था।

एटीपी और डब्ल्यूटीए ने संयुक्त बयान में इसे रद्द करने का ऐलान किया। बयान में कहा गया कि मॉस्को में Corona संक्रमण के बढते मामलों के कारण Kremlin Cup का आयोजन अब संभव नहीं है। मॉस्को शहर प्रशासन ने भी इस पर स्वीकृति जताई है। एटीपी का सेंट पीटर्सबर्ग ओपन हालांकि 12 अक्टूबर से शुरू होगा।

डब्ल्यूटीए ने एक बयान में कहा कि हमने मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ कोरोना वायरस के दौर में स्थिति की बारीकी से निगरानी की है। खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए हम निर्णय पर आए हैं कि Kremlin Cup को रद्द करना ही सही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here