IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी

0
134
IPL 2022 Gujarat Titans continue their winning campaign by defeating Chennai by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में रविवार को खेले गए डबल हैडर के पहले मुकाबले में Guajrat Titans (GT) ने Chennai Super Kings (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ Gujarat Titans ने पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 10 जीत और 3 हार के साथ में इस सीजन की टॉप पॉजीशन कायम रखी है। वहीं, Chennai Super Kings अब-भी 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार के साथ में 9वें स्थान पर है।

Thomas Cup 2022: लहराया तिरंगा, इंडोनेशिया को हरा भारत ने जीता खिताब

चेन्नई के किंग्स की धीमी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Chennai Super Kings के बल्लेबाजों को Gujarat Titans के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। इस मैच में गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से चेन्नई के बल्लेबाजों पर हावी होते दिखाई दिये थे। हालाकि, मात्र 8 रन पर डेवन कोनवे का विकेट गिरने के बाद में ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। ऋतुराज ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 53 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

इसके बाद ऋतुराज ने मोईन (21) के आउट होने के बाद एन जगदीशन के साथ 44 गेंदों में 48 रनों की धीमी साझेदारी की। जिसकी वजह से स्कोर बहुत धीमी गति से आगे बढ़ा। ऋतुराज और जगदीशन के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने तो, उनसे भी ज्यादा धीमी बल्लेबाजी की। पारी के आखिरी 4 ओवर में बल्लेबाजों ने केवल 20 रन बनाए। यही कारण रहा कि चेन्नई की पारी 20 ओवर में 133 रनों पर ही अटक कर रह गई। इस पारी में Gujarat Titans ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसफ और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2022: हैदराबाद को हराकर Kolkata Knight Riders प्ले ऑफ की रेस में

साहा ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

134 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans को उसके ओपनरों रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 गेंदों में 59 रन जोड़े। जिसके चलते लक्ष्य का पीछा करने में इतनी परेशानी नहीं हुई। हालाकि, पारी के बीच में गुजरात ने अपने 3 विकेट खो दिए थे।

लेकिन, रिद्धिमान साहा ने एक छोर पर रहकर पारी को संभालते हुए गुजरात को मैच जीता दिया। उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड मिला। Chennai Super Kings की ओर से मथीशा पाथिराना ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here