IPL 2022: चेन्नई भी प्ले ऑफ से बाहर, Mumbai Indians ने 5 विकेट से हराया

0
165
IPL 2022 Mumbai Indians' platoon overshadows Chennai's Kings, winning the match by 5 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 59वें मुकाबले में Mumbai Indians (MI) ने Chennai Super Kings (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेडे स्टडियम में हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सिर्फ 97 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 14.3 ओवर में 103 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पॉइंट्स टेबल में दोनों की हार और जीत के साथ स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Mumbai Indians अब-भी 12 मैचों में 3 जीत और 9 हार के साथ में आखिरी स्थान पर बना हुआ है। वहीं, Chennai Super Kings 12 मैचों में 8 हार और 4 जीत के साथ में 9वें स्थान पर है।

Deaf Olympics 2022: भारतीय गोल्फर दीक्षा ने जीता गोल्ड, अभिनव को बैडमिंटन का कांस्य

चेन्नई ने बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings ने IPL इतिहास का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। Mumbai Indians के गेंदबाजों के सामने टीम की बल्लेबाजी युनिट पूरी तरह से रन बनाने में नाकामयाब नजर आई। इस मैच में ना तो टीम का अपर ऑर्डर और ना ही मिडिल ऑर्डर चला। टीम ने शुरुआत के पहले 6 ओवर में ही 32 रन पर अपने 6 विकेट गवां दिए।

Cyprus International Meet: भारत की ज्योति ने साइप्रस में जीता बाधा दौड़ का गोल्ड, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धेनी ने एक छोर से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 97 रन तक पहुँचाने में मदद की। वे इस पारी में 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके आलावा और कोई भी बल्लेबाज 12 रन से ऊपर नहीं बना पाया। Mumbai Indians की ओर से डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके आलावा कुमार कार्तिकेय और रिले मेरीडीथ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2022: वॉर्नर और मार्श ने राजस्थान पर बरपाया कहर, Delhi Capitals ने 8 विकेट से हराया

मुंबई ने लिया पिछली हार का बदला

98 रनों के इस छाटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians की टीम के बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। चेन्नई की तरह मुंबई की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। टीम ने 4 विकेट मात्र 33 रन पर ही खो दिए थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई के कप्तान इस मैच में भी मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए ।

कांउटी क्रिकेट में नहीं रुक रहा Cheteshwar Pujara का बल्ला, लगातार चौथा शतक लगाया

हांलाकि, 4 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा और हृतिक शौकीन ने 5वें विकेट के लिए 47 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। Chennai Super Kings की ओर से मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here