नई दिल्ली। PV Sindhu: Thomas Cup and Uber Cup में भारतीय महिला टीम को कोरिया के खिलाफ तगड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी अन सेयुंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। सेयुंग ने महज 42 मिनट में ही सिंधु की चुनौती को 21-15, 21-14 से ध्वस्त कर दिया। यह सियुंग की सिंधु के खिलाफ लगातार 5वीं जीत है। PV Sindhu की हार के साथ ही कोरिया ने भारतीय टीम पर टाई-3 के मुकाबलों में 1-0 की अहम बढ़त हांसिल कर ली है।
🇮🇳 @Pvsindhu1 goes down against World no. 4 🇰🇷’s An Seyoung in the opening match of tie 3 . #UberCup2022 #badminton pic.twitter.com/gJ1jhg6wNA
— BAI Media (@BAI_Media) May 11, 2022
IPL 2022: Rajasthan Royals के पास आज प्लेऑफ में दस्तक देने का मौका
इससे पहले, भारतीय वूमेंस बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को बैंकॉक में आयोजित थॉमस और उबेर कप 2022 में ग्रुप डी मुकाबले में यूएसए पर 4-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वूमेंस सिंगल्स में PV Sindhu, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा ने जीत हासिल की। जबकि वूमेंस डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
FINAL GROUP STAGE TIE 🔥
LINEUP ⚔️
All the best, champs! 💪
📺: @VootSelect & @Sports18#TUC2022#UberCup2022 #Bangkok2022 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/N5482qTTu6
— BAI Media (@BAI_Media) May 11, 2022
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज PV Sindhu ने वूमेंस सिंगल्स मुकाबले में जेनी गाई को 26 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-10, 21-11 से हराकर जीत हासिल की। पहले गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने जेनी गाई पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और बड़ी आसानी से पहले गेम को जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपनी लय को बरकरार रखा। अमेरिका के शटलर को स्कोर बनाने में काफी मुश्किल हुई और सिंधु ने इस गेम 21-10 से अपने नाम कर लिया।
IPL 2022: प्ले ऑफ में पहुंची Gujarat Titans, लखनऊ को 62 रन से हराया
वहीं, वूमेंस डबल्स के दूसरे मुकाबले में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को लॉरेन लैम और कोडी टैंग ली की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।