IPL 2022: प्ले ऑफ में पहुंची Gujarat Titans, लखनऊ को 62 रन से हराया

0
245
IPL 2022 Gujarat Titan enters in play off, beat Lucknow by 62 runs Gujarat Titans vs Lucknow Supergiants sports breaking news today
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 57वें मुकाबले में Gujarat Titans (GT) ने Lucknow Super Giants (LSG) को 62 रन से हरा दिया। पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम मात्र 82 रन पर ही विमट गई। गुजरात के हाथों यह लखनऊ की दूसरी हार है।

इस जीत के साथ Gujarat Titans अब पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार के साथ में टॉप पर आ गई है। वहीं, Lucknow Super Giants 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ में दूसरे स्थान पर है। इसी जीत के साथ गुजरात इस सीजन में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

Thomas and Uber Cup: श्रीकांत और प्रणॉय की धूम, भारत ने कनाडा को पीटा

गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Titans की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 3 विकेट मात्र 51 रन ही खो दिए। लेकिन, ओपनर शुभमन गिल एक छोर से पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर 26 के साथ में 52 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को संभाला।

शुभमन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 49 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। लखनऊ के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रर्दशन किया। टीम की ओर से आवेश खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधि 2 विकेट झटके।

Madrid Open: अल्कारेज नए चैंपियन, फाइनल में ज्वेरेव को हराया

राशिद की फिरकी में फंसी लखनऊ

145 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। पूरी टीम ने मिलकर सिर्फ 82 रन ही बनाए। इसका पूरा श्रेय Gujarat Titans के गेंदबाजों को जाता है। जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बरसा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक और के एल राहुल ने 19 रनों की साझेदारी की।

IPL 202: बुमराह की मेहनत बेकार, Kolkata Knight Riders से हारी मुम्बई

इसके बाद 63 रनों के अंदर पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई और 62 रन से हार गई। दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए। Gujarat Titans की ओर से राशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल और रविश्रीनिवासन ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here