नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 57वां मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Gujarat Titans (GT) के बीच होने जा रहा है। पुणे के MCA स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। दोनों जब पिछली बार आमने-सामने आई थीं, तब गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था। फिलहाल दोनों टीमों में टॉप पर आने की होड़ मची हुई है।
पॉइंट्स टेबल में Lucknow Super Giants जहां 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ में टॉप पर है। वहीं, गुजरात 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ में दूसरे स्थान पर है। लखनऊ नेट रन रेट के चलते गुजरात से आगे चल रही है। गुजरात जहां अपना पिछला मैच मुंबई के हाथों हार के आ रही है। वहीं, लखनऊ अपना पिछला मुकाबला कोलकता को हराकर आ रही है। दोनों ही टीमें इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
वर्ल्ड नं. 3 पैरा शटलर Sukant Kadam को ‘साई’ ने भुलाया..TOPS लिस्ट से बाहर
गुजरात के पास है तख्तापलट करने वाले खिलाड़ी
IPL में पहली बार खेल रही Gujarat Titans का मनोबल इस समय काफी ज्यादा है। टीम ने अभी तक लगभग सभी मुकाबले जीते हैं। गुजरात के खिलाड़ियों का फॉर्म सभी को चोंका रहा है। टीम के फिनिशर हर बार अपनी टीम को मुसीबत से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुँचा रहे हैं।
वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।
2 हजार साल पुराना खेल है Shuttlecock Kicking.. पैरों से खेलते हैं Badminton
लखनऊ के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में
Lucknow Super Giants के खिलाड़ी इस सीजन धमाल मचा रहे हैं। टीम के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी हाई है। कप्तान के एल राहुल इस बार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाकर 451 रन बनाए हैं। वे इस समय ओरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास में अपर ऑर्डर में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और आयुष बदोनी हैं।
Thomas and Uber Cup: PV Sindhu और लक्ष्य का कमाल, भारत ने जर्मनी-कनाडा को धोया
मिडिल ऑर्डर में टीम के पास दीपक हुड्डा, क्रूणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास में रवि विशनोई, दूशमंथा चमीरा, मार्क वुड और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। लखनऊ अपने इस जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।
Asian Games टलने का असर..अब नए सिरे से तैयारी करेंगे भारतीय जांबाज
Lucknow Super Giants संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मांता चामीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
Gujarat Titans संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।