नई दिल्ली। IPL 2022 में डबल हैडर के पहले मुकाबले में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को 67 रनों के हराकर क्वालीफाई की रेस में अपनी दवादारी मजबूत की है। बैंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में हैदराबाद की टीम मात्र 125 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
पॉइंट्स टेबल में इसी जीत के साथ Royal Challengers Bangalore अब 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ में चौथे स्थान पर आ गई हैं। वहीं, Sunrisers Hyderabad 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ में छठे स्थान पर है।
Asian Games टलने का असर..अब नए सिरे से तैयारी करेंगे भारतीय जांबाज
फाफ ने खेली कप्तानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore की टीम ने अपना पहला विकेट विराट कोहली के रूप में खोया था। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली मैच की पहली ही गेंद पर 0 पर अउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 105 रनों की शतकीय साझेदारी की।
Asian Games स्थगित, चीन में 10 सितंबर से होना था आयोजन
रजत पाटीदार 38 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने मैक्सवैल के साथ मिलकर 36 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। कप्तान फाफ ने इस मैच में नाबाद पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 73 रन बनाए। वहीं, मैक्सवैल ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर कप्तान का अच्छा साथ दिया।
Archery Asia Cup: भारत ने भेजी युवा टीम, 16 तीरंदाज पदकों की होड़ में
इसके अलावा अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को 192 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने मात्र 8 गेंदों में 30 रनों की तूफाानी पारी खेली थी। Sunrisers Hyderabad की ओर से जगदीश सुचिथ ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट झटके।
IPL 2022: टॉप पर पहुंचा Lucknow Super Giants, कोलकाता को 75 रनों से ठोका
हैदराबाद की खराब शुरुआत
193 रनों का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की शुरुआत बेहद खराब रही। हैदराबाद ने अपने दोनों ओपनर्स केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा को पारी के पहले ही ओवर में मात्र 1 रन पर ही खो दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने ऐडन मार्करम के साथ मिलकर 50 रन की अर्धशतकीय साझेदरी कर टीम को संभालना चाहा। लेकिन, मार्करम के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया और एक के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
डिस्कस थ्रोअर Kamalpreet Kaur को झटका, डोप टेस्ट में फेल, लगा बैन
राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पया। जिसके चलते पूरी टीम मात्र 125 रन ही बना सकी। Royal Challengers Bangalore की ओर से वनिंदू हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी मिला था। वहीं, जोश हेजलवुड 2 विकेट और हर्षल पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।