IPL 2022: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, Delhi Capitals ने 21 रन से हराया

0
118
IPL 2022 Hyderabad's third consecutive defeat, Delhi Capitals beat by 21 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @DelhiCapitals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 50वें मुकाबले में Delhi Capitals (DC) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को 21 रन हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम अपने 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी को हराकर रिकार्ड 17वीं बार फाइनल में रियाल मैड्रिड

इसी जीत के साथ में पॉइंट्स टेबल में Delhi Capitals अब हैदराबाद को पीछे छोड़ 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ में 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं, Sunrisers Hyderabad 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ में छठे स्थान पर आ गई है।

IPL 2022: उमरान की रफ्तार के सामने आज दिल्ली के धुरंधर, Sunrisers Hyderabad से होगा मुकाबला

वॉर्नर और पॉवेल की अटूट साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals की शुरुवात अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट 0 पर ही ओपनर मंदीप सिंह के रूप में खो दिया था। इसके बाद 37 रन पर मिचेल मार्श (10) के रूप में दिल्ली ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। कप्तान ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्होंने वॉनर के साथ में तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और 26 रनों पर आउट होकर पवैलियन लौट गए।

ICC ने जारी की तीनों फॉर्मेटों की रैकिंग लिस्ट, T-20 में टीम टॉप पर Team India

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोमेन पॉवेल ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर एक अटूट साझेदारी कर पूरी पारी ही बदल दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर Sunrisers Hyderabad के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। वॉर्नर और पॉवेल ने मिलकर चौथे विकेट के 66 गेंदों नाबाद 122 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम का स्कोर 207 रन तक पहुँचाया।

हार का चौका लगाने से बची Royal Challengers Bangalore, चेन्नई को 13 रन से हराया

डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 92 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, रोमेन पॉवेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की आतिशी पारी खेली। डेविड वॉर्नर को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया था। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अबोट्ट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट चटकाए।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी को हराकर रिकार्ड 17वीं बार फाइनल में रियाल मैड्रिड

मिडिल ऑर्डर ने बचाई हैदराबाद की लाज

298 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही अपने अपर ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों अभिषेक (4) , केन विलियमसन (7) और राहुल त्रिपाठी (22) को मात्र 37 रन पर ही खो दिया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए निकोलस पूरन और ऐडन मार्करम ने मिलकर 35 गेंदों में 60 रन जोड़कर दबाव को कम किया। ऐडन मार्करम 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेल आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन एक छोर पर टिके रहे।

Junior World Weightlifting Championship: भारत की बेटियों ने किया कमाल, देश के लिए जीते 3 मेडल

लेकिन, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। जिसके कारण टीम 186 रन बना सकी और मैच गंवा दिया। पूरन ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों में सर्वाधिक 62 रन बनाए। Delhi Capitals की ओर से खलील अहमद ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, नॉर्खिया, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here