Khelo India Games: प्रिया मोहन का धमाका दुती चंद को हराकर जीता गोल्ड मेडल

0
783
Khelo India University Games 2022 Priya Mohan blast defeated Dutee Chand, won 200 meter gold medal
Advertisement

नई दिल्ली। Khelo India: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में युवा धावक प्रिया मोहन ने भारत की स्टार प्रिंटर दुती चंद को शिकस्त देकर धमाका कर दिया। प्रिया मोहन ने 200 मीटर दौड़ में दुती चंद को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि इस इवेंट में दुती चंद को गोल्ड का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।

एशियाई खेल 2018 की सिल्वर मेडलिस्ट दुती चंद ने दौड़ में शुरुआत तो अपनी ख्याति के अनुसार ही की। पहले 100 मीटर में वह पहले स्थान पर बनी रहीं, लेकिन इसके बाद जो हुआ उस ने सभी को चौंका दिया। 19 साल की प्रिया ने आखिरी 100 मीटर में जबरदस्त तेजी दिखाते हुए बढ़त हांसिल की और 23.90 सेकंड का समय निकालते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। दुती चंद 24.20 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि रांची यूनिवर्सिटी की फ्लोरेंस बावला 24.13 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रहीं।

Junior World Weightlifting Championship: हर्षदा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Khelo India University Games में प्रिया मोहन ने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि इसके लिए उन्होंने बहुत अच्छी तैयारी की थी और पिछले कुछ समय से वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं। हालांकि उन्हें इस बात का दुख रहा कि वह बारिश के कारण इस इवेंट में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके।

——————————————————————————————–

Junior World Weightlifting Championship में हर्षदा ने रचा इतिहास 

नई दिल्ली। ग्रीस के हेराक्लिओन में International Weightlifting Championship की ओर आयोजित Junior World Weightlifting Championship में सोमवार को भारत की बेटी हर्षदा शरद गरुड़ ने मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से 2013 में मीराबाई चानू ने कांस्य पदक और 2021 में अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here