नई दिल्ली। स्पेन के मैड्रिड शहर में चल रहे Madrid Open टेनिस टूर्नामेंट मेें ब्रिटेन की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 6-2 6-1 से हराकर Madrid Open के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया हैं। वहीं, जपान की चार बार की प्रमुख चैंपियन नाओमी ओसाका को स्पेन की सारा ने 6-3 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। ब्रिटेन की 19 वर्षीय रादुकानु ने यूक्रेन की कोस्त्युक को पिछले 12 मुकाबलों में से 11 बार हराकर जीत हासिल की है।
IPL 2022: आज के मैच में ये हो सकती है Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन
Madrid Open के इस दौरे में रादुकानु ने टूर्नामेंट में दूसरी बार लगातार मैच जीते हैं। मैच के शुरुआती गेम में ही रादुकानू ने अटैक करते हुए कोस्त्युक को पीछे ढ़केलना शुरु कर दिया था। लॉन टेनिस की इस स्पर्धा में रादुकानू का सामना एक और यूक्रेनी खिलाड़ी एनेलीना कलिनिना से होगा।
Christiano Ronaldo इसी साल छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर युनाइटेड
ओसाका की नाकाम कोशिश
स्पेन की सारा ने जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ शानदार मैच खेलते हुए उन्हें 6-3 और 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। नाउमी ओसाका सारा सोरिब्स टॉर्मो के सामने अपनी लय को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश करती दिखाई दीं। लेकिन, सारा ने उन्हें आगे निकलने का कोई मौका नहीं दिया और मैच को जीत लिया। पूर्व विश्व नंबर एक नाउमी ओसाका पर सारा की यह दूसरी जीत हैं।
Kolkata से भिड़ेगी Rajasthan Royals, प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने का मौका
बियांका का शानदार प्रदर्शन
Madrid Open में इन दों मैचों से पूर्व खेले गए एक अन्य मुकाबले में केनेडा की बियांका एंड्रीस्कु ने अमेरिका की डेनियल कोलिन्स को 6-1, 6-1 से आसानी से हरा दिया। बियांका ने यह मैच सिर्फ 1 घंटे में ही डेनियल को हराकर खत्मकर दिया था।
यह चौकाने वाली बात है कि लंबे समय से चोट से झूझ रही बियांका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनलिस्ट डेनियल कोलिन्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पिछले महीने ही जर्मनी के स्टटगार्ट ओपन में चोट से उबरकर वापसी की थी।