IPL 2022: पंजाब को 20 रनों से हराया, Lucknow Super Giants की छठी जीत

0
354
IPL 2022 Lucknow Super Giants register their sixth win by defeating Punjab by 20 runs
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 42वें मुकाबले में Lucknow Super Giants (LSG) ने Punjab Kings (PBKS) को 20 रन से हरा दिया। पूणे के MCA स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ Lucknow Super Giants पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं Punjab Kings 7वें स्थान पर है।

Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु, भारत का मेडल पक्का

दीपक और डी कॉक ने संभाली पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Lucknow Super Giants ने मात्र 13 रन पर ही अपना पहला विकेट कप्तान के एल राहुल के रूप में गंवा दिया था। लेकिन, इसके बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने 59 गेंदों पर 85 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला था। डी कॉक ने 37 गेंदों पर सर्वाधिक 46 रन बनाए तथा दीपक ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए।

इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट गिरने के बाद लखनऊ का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। बाकी बचे बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और एक के बाद एक अपने विकेट सस्ते में गंवा बैठे। Punjab Kings की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा राहुल चहर ने 2 विकेट तथा संदीप शर्मा के 1 विकेट लिया।

IPL 2022 Purple cap: टॉप 5 में सब भारतीय गेंदबाज, चहल सबसे आगे

पंजाब ने खराब बल्लेबाजी के कारण मैच गंवाया

154 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Punjab Kings के बल्लेबाज शुरुआती में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन, दोनों ओपनर्स कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने मात्र 46 रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके कारण पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लखनऊ की तरह पंजाब का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से रन बनाने में नकाम नजर आया। टीम में कई विस्फोटक खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 32 रन बनाए।

English Premier League: रोनाल्डो के गोल से Manchester United vs Chelsea मैच ड्रॉ

लखनऊ के गेंदबाजों ने छीनी जीत

Lucknow Super Giants के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए Punjab Kings को मात्र 133 रन ही रोक दिया। मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा दुशमंथा चमीरा ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 देकर 2 विकेट अपने नाम किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here