Men’s Hockey Asia Cup: पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

0
351
Men's Hockey Asia Cup Tournament date revealed, Indian team will take on Pakistan in the first match latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। 23 मई से इंडोनेशिया के जकार्ता में Men’s Hockey Asia Cup आयोजित होने जा रहा हैं। यह एशिया कप का 11वां संस्करण होगा। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। टूर्नामेंट को लेकर भारतीय प्रशंसक भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। क्योंकि, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

UEFA Champions League: सेमीफाइनल के पहले लेग में Manchester City ने Real Madrid को 4-3 से हराया

8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा

23 मई से शुरु होने जा रहे Men’s Hockey Asia Cup में 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और इंडोनेशिया होंगे। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, मलेशिया, ओमान और साउथ कोरिया को रखा गया है। 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 1 जून को खेला जाएगा।

Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, आज एक्शन में होंगे सिंधू, लक्ष्य

भारत करना चाहेगी कोरिया की बराबरी

Men’s Hockey Asia Cup में भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने अब-तक 3 बार यह कप अपने नाम किया है। भारत ने 2003, 2007 और 2017 में इस कप को जीता है। 2017 में भारतीय टीम रिकॉर्ड बिना मैच हारे इस कप को जीतने में सफल रही थी। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान की बात करें तो, उसने भी 3 बार यह खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान ने 1982, 1985, और 1989 यह कप जीता है।

IPL 2022 Purple cap: टॉप पर युजवेंद्र चहल, दूसरे स्थान पर इस खिलाड़ी की एंट्री

Men’s Hockey Asia Cup को सर्वाधिक 4 बार साउथ कोरिया ने जीता हैं। कोरिया ने 1994, 1999, 2009 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया है। अब देखना यह है कि, भारतीय टीम इस कोरिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी करती है या


नहीं। हालांकि भारतीय टीम की हालिया फार्म को देखते हुए ऐसा करना मुश्किल नहीं दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here