IPL 2022: राशिद और राहुल के तूफान में उड़ी हैदराबाद, Gujarat Titans ने 5 विकेट से हराया

0
435
IPL 2022 Rashid and Rahul stormed into Hyderabad, Gujarat Titans beat by 5 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 40वें मुकाबले में Gujarat Titans (GT) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर तक खेलते हुए इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही Gujarat Titans की टीम पॉइंट्स टेबल में अब टॉप पर आ गई है। वहीं, Sunrisers Hyderabad की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है।

UEFA Champions League: सेमीफाइनल के पहले लेग में Manchester City ने Real Madrid को 4-3 से हराया

अभिषेक और मार्करम की अहम साझेदारी

इस मुकाबले में Gujarat Titans ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। Sunrisers Hyderabad के ओपनर और कप्तान केन विलियमसन मात्र 26 रन के स्कोर पर 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए और इसके बाद धुंआधार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी 44 रन के स्कोर पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को मुसीबत में देख ओपनर अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने एक अहम साझेदारी करते हुए 61 गेंदों में 96 रन जोड़े।

अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मार्करम ने 40 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मैच के आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने 6 गेंदों में 25 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को 195 रनों तक पहुँचाया। Gujarat Titans की ओर से मोहम्म्द शमी ने 4 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।

Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, आज एक्शन में होंगे सिंधू, लक्ष्य

राहुल और राशिद ने छीना मैच

196 रनों के विशान लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans को ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साह ने मिलकर 46 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी कर एक अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी मात्र 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खडा गई और एक के एक विकेट गिरने लगे।

एक समय पर Gujarat Titans 16 ओवर में 140 रन पर थी। जहां ऐसा लग रहा था कि अब यह लक्ष्य इस टीम से हासिल नहीं हो पाएगा। लेकिन इस असंभव कार्य को करने के लिए क्रीज पर आए राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मिलकर 24 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी साझेदारी कर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी। गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। इस ओवर में राशिद और राहुल ने 4 छक्के लगाकर मैच जिता दिया।

IPL 2022 Purple cap: टॉप पर युजवेंद्र चहल, दूसरे स्थान पर इस खिलाड़ी की एंट्री

आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राशिद खान ने मात्र 11 गेंदों में 33 रनों की तूफानी परी खेली। वहीं, राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इन 5 विकेट में से उमरान ने 4 विकेट तो सिर्फ बोल्ड ही किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here