IPL 2022: नहीं चले धोनी, अहम मुकाबले में पंजाब से 11 रनों से हारी चेन्नई

0
416
IPL 2022 Dhoni fails to score, Chennai super kings lost by 11 runs against Punjab latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022: मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स पर भी आईपीएल 2022 से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। चेन्नई को एक अहम मुकाबले में पंजाब से 11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के कारण चेन्नई अभी भी अंक तालिका में 9वें स्थान पर कायम है लेकिन जीत के साथ ही IPL 2022 में पंजाब की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब ने चेन्नई को 188 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने धमाकेदार 78 रनों की पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पंजाब के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन विकेट गंवा दिए। रोबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर और शिवम दुबे तीनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। अंबाती रायुडू ने इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ हालांकि 27 गेंदों में 30 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। दूसरे छोर पर रायुडू ने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

रायुडू आउट और चेन्नई का खेल खत्म

रायुडू ने इस दौरान 17वें ओवर नें संदीप शर्मा के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर 23 रन बटोरे और चेन्नई की मैच में वापसी करा दी। लेकिन इसके बाद अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के रनों पर लगाम लगाई और साथ ही रायुडू को भी आउट किया। चेन्नई को आखिरी छह गेंदों पर 27 रन की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ 15 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी। चेन्नई की तरफ से रायुडू ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। जबकि पंजाब की तरफ से रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए।

Serbia Open 2022: रूस के रुबलेव का धमाका, फाइनल में जोकोविच को दी मात

पंजाब के लिए धवन की धमाकेदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 का स्कोर बनाया। शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 88 रन बनाए। CSK की ओर से ड्वेन ब्रावो 2 विकेट लिए। शिखर धवन ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक पूरा किया। IPL 2022 में धवन का ये दूसरा और चेन्नई के खिलाफ 8वां 50+ स्कोर है। उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी खेली। IPL के अपने 200वें मैच में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई ये सबसे बड़ी पारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here