IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की लगातार दूसरी जीत, Gujrat Titans को 8 विकेट से हराया

0
229
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad beat Gujarat Titans by 8 wickets latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 के 21वें मैच में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Gujrat Titans (GT) को 8 विकेट से हरा दिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने अपने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह Sunrisers Hyderabad की लगातार दूसरी जीत हैं। इससे पहले हुए दोनों शुरुअती मुकाबलों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, यह गुजरात की सीजन की पहली हार हैं।

ICC T-20 World Cup 2024 की मेजबानी करेंगे ये 2 देश

गुजरात के ओपनर्स ने किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans की शुरुआती पारी अच्छी नही रही थी। टीम ने अपने तीन विकेट मात्र 64 रन पर ही खो दिए थे। ओपनर शुभमन गिल 19 और मैथ्यू वेड 7 अपनी टीम को एक अच्छी शुराआत दिलाने में नाकाम रहे थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और अभीनव मनोहर 35 के साथ में 50 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। हार्दिक को अन्य किसी बल्लेबाज का साथ न मिलने पर यह स्कोर 162 रन तक ही जा सका था। Sunrisers Hyderabad की ओर से स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार और यॉर्कर किंग ने टी नटराजन ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने IPL इतिहास में पहली बार किया यह काम

विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी

163 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad के ओपनर्स कप्तान केन विलियमसन और अभीषेक शर्मा ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। कप्तान केन ने 46 गेंदों में 57 रन और अभीषेक ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए। विलियमसम को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था।

IPL 2022 : आज ऐसा होगा हैदराबाद के खिलाफ Gujrat Titans का प्लेइंग इलेवन

अभीषेक के आउट होने पर विलियमसन ने राहुल त्रिपाठी के साथ में पारी को आगे बढा रहे थे। तभी पारी के 14वें ओवर में राहुल तेवतिया की गेंद पर त्रिपाठी शॉट खेलते समय चोटिल हो गये। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर कवर के ऊपर से शॉर्ट खेल छक्का जड़ा था। इसी कारण उनके पैर में क्रेम्प आ गया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बीच मैच में जाना पड़ा था। त्रिपाठी की जगह निकोलस पूरन आए थें। जिन्होंने 18 गेंदों नाबाद 34 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here