नई दिल्ली। IPL 2022 में आज के डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) को 44 रनों से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता को 215 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में कोलकता की पूरी टीम सिर्फ 171 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की ओर से बनाए गया यह स्कोर IPL 2022 का सर्वाधिक स्कोर है।
World Doubles Squash Championship में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड मेडल
पृथ्वी और वॉर्नर ने दिलाई शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दी। ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की। पृथ्वी ने 29 गेंदों पर 51 रन तथा डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली।
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ बैंगलोर की शानदार जीत में खुशियों की जगह छाया मातम
अक्षर और शार्दुल की तुफानी पारी
दिल्ली ने अपना पहला विकेट 93 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में खोया। जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (27) ने वॉर्नर के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की। लेकिन जब पंत का विकेट गिरने के बाद में वॉर्नर का विकेट गिरा तब ऐसा लगा जैसे यह स्कोर अब 180 तक ही जा पाएगा। लगातार 4 विकेट गिरने बाद दिल्ली की टीम अब 16.4 ओवर में 166 रन पर थी।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने मात्र 20 गेंदों पर 49 रनों की तुफानी साझेदारी कर अपनी टीम को 215 रनों के IPL 2022 के सर्वाधिक स्कोर तक पहुँचा दिया। अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 22 रन तथा शार्दुल ने 11 गेंदों पर तूफानी 29 रन बनाए। कोलकता की ओर से सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
IPL 2022: इन कमियों के कारण लगातार चौथा मैच हारी मुंबई
कुलदीप की फिरकी में फंसे नाइट राइडर्स
216 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकता की टीम ने अपने दोनों ओपनरों वेंकटेश अय्येर (18) और अजिंक्य रहाणे (8) को मात्र 38 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्येर और नितिश राणा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। श्रेयस ने 33 गेंदों पर 54 रन तथा नितिश ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।
इन दोनों के विकेट गिरने के बाद में लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। कुलदीप के अलावा खलील अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, शार्दुल ने 2 विकेट तथा 1 विकेट अपनेे नाम किया।