IPL 2022: हैदराबाद पर भारी है Chennai Super Kings, दोनों टीमों को जीत की उम्मीद

0
296
IPL 2022 Chennai's Super Kings are heavy on Hyderabad, both teams hope to win from their players latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज सीजन के तीसरे डबल हेडर में पहला मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच होने जा रहा है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश रही हैं। चेन्नई ने अपने पछले 3 मुकाबलों हार का सामना किया है। वहीं, हैदराबाद को भी अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार मिली है।

IPL 2022: चेन्नई और हैदराबाद को पहली जीत की दरकार, ये रहेगी रणनीति

हैदराबाद पर भारी है Chennai Super Kings 

IPL में अब तक दोनों टीमें 16 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकीं हैं। जिसमें 12 मुकाबलों में Chennai Super Kings ने जीत हासिल की है। वहीं, Sunrisers Hyderabad ने केवल 4 मुकाबलोें में ही जीत हासिल की है। इस सीजन के शुरुआती मैच दोनों ही टीमों के लिए अच्छे नही रहे हैं। इस समय पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 7वें स्थान पर और हैदराबाद 10वें स्थान पर है। अब आज देखना यह कि कौन सी टीम हार का यह सिलसिला तोड़ती है।

IPL 2022: आखिरी दो गेंदो पर राहुल ने पंजाब से छिनी जीत, शतक से चूके Shubman Gill

दोनों टीमों को अपने खिलाड़ियों से जीत की उम्मीद

पहले बात करें Chennai Super Kings की तो, इस सीजन में इस टीम में वो पुरानी बात नजर नही आ रही है। टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी हताश किया है। चेन्नई की टीम की बात करें तो यह काफी संतुलित नजर आती है। बल्लेबाजी में टीम के पास में ऋतुराज गायकवाड, रोबिन उथ्थप्पा जैसे ओपनर हैं।

वहीं, मिड़िल ऑर्डर में अंबाती रायडू और धोनी जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल हैं। इस टीम के पास रविंद्र जाडेजा, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे जैसे विश्व के सर्वोत्तम ऑलराउंडर्स हैं। वहीं, गेंदबाजी में इस टीम के पास क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और एडेम मिलने जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज शामिल हैं।

AFC Cup: 50% दर्शकों के बीच होगा मोहन बागान और ब्लू स्टार एससी का मुकाबला

अब बात करें Sunrisers Hyderabad की तो, इस सीजन में इनका भी प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। चाहे वो बल्ले से हो या गेंद से टीम ने हर तरह से अपने प्रशंसकों को निराश किया है। इस टीम में इस बार कुछ खास खिलाड़ी नजर नही आ रहें हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास केन विलियमसन, एडम मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे ओपनर हैं। लेकिन यह तीनों ही अपनी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं।

वहीं, मड़िल ऑर्डर में टीम के पास निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे बड़े हिटर्स शामिल हैं। ऑलराउंडर्स में टीम के पास अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियों शेफर्ड जैसे तख्तापलट करनेे वाले खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास भारतीय टीम की अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और योर्कर किंग टी. नटराजन के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here