पोचेफस्ट्रूम। Women Hockey Junior World Cup 2022 में अब तक अजेय रही आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम शुक्रवार को यहां जूनियर महिला हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में कम रैंकिंग वाले दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। भारत पूल-डी में तीन मैच में तीन जीत से अधिकतम नौ अंक जुटाकर शीर्ष पर रहा। भारत ने वेल्स (5-1), जर्मनी (2-1) और मलेशिया (4-0) को शिकस्त दी। टीम ने इस दौरान 11 गोल किए जबकि उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुए।
Enroute QUARTER FINALS! Witness India giving a tough time to the Korean team tomorrow, 8th April 2022 in the FIH Hockey Women’s Junior World Cup South Africa 2021.#IndiaKaGame #HockeyIndia #RisingStars #JWC2021 #hockeyinvites @CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI pic.twitter.com/BzPUQ9NjfU
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 7, 2022
Hockey: ओलंपिक का होगा हिसाब! FIH प्रो लीग में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा भारत
दूसरी तरफ कोरिया की टीम ग्रुप-सी में सिर्फ तीन अंक के साथ बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर रही। कोरिया के पूल में अर्जेटीना की टीम अधिकतम नौ अंक जुटाकर शीर्ष पर रही। उरुग्वे और ऑस्ट्रिया के कोरिया के समान तीन अंक रहे, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण एशियाई टीम ने बाजी मार ली।
भारतीय टीम में कप्तान सलीमा टेटे के अलावा स्ट्राइकर शर्मिला देवी और लालरेमसियामी के रूप में तीन ओलिंपियन शामिल हैं जो टीम का पलड़ा भारी करती हैं। सलीमा ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अग्रिम पंक्ति के लिए कई मौके बनाए हैं जबकि शर्मिला और लालरेमसियामी भी उम्मीदों पर खरी उतरी हैं।
IPL 2022: गुजरात से आज भिड़ेगा पंजाब, ये हो सकती है Playing XI
Women Hockey Junior World Cup 2022 में अब तक भारत की स्टार हालांकि युवा स्ट्राइकर मुमताज खान रही हैं जिन्होंने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक सहित अब तक पांच गोल किए हैं। मुमताज के अलावा लालरेमसियामी और लालरिंडिकी ने तीन मैच में दो-दो गोल किए हैं जबकि संगीता कुमारी और ड्रैग फ्लिकर दीपिका के नाम एक-एक गोल दर्ज है।
भारतीय कप्तान सलीमा ने कहा, ‘हमारे पास तेज गति से खेलने वाली खिलाड़ी हैं। हम उन्हें हराना चाहते हैं लेकिन कोरिया की टीम अच्छी है और हमें एक टीम के रूप में उनके खिलाफ खेलना होगा।’