नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ पाकिस्तान अब इस सीरीज में बराबरी पर आ गई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 49 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मेक्डर्मोेट् ने जड़ा डेब्यू मैच में शतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। खालांकी टीम का पहला विकेट मात्र 1 रन पर ही गिर गया था। लेकिन इस हादसे से कोई भी खिलाडी दवाब में नही आया। दुसरे विकेट के लिए बेन मेक्डर्मोेट् (104) और ट्रेविस हेड (89) ने मिलकर 163 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को बडी मुसीबत से निकाला।
बेन ने अपने डेब्यू मैच में ही 108 गेंदों में 104 बनाकर इतिहास रच दिया। उनके अलावा मार्नस लाबुशने ने 59 और स्टोइनिस ने 49 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 63 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
IPL 2022: टूर्नामेंट में बैंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत, नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया
Babar Azam ने खेली कप्तानी पारी
349 रनों के बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम के ओपनर फखर जमान 67 और इमाम उल हक 106 ने मिलकर 118 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam ने 83 गेंदों में 114 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। Babar Azam को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अर्वाड भी दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने 10 ओवर में 71 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उनके अलावा एलिस और स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए।