नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मलिंगा इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे Dushmantha Chameera, जानिए वजह
तेज गेंदबाजी कोच बने मलिंगा
मुंबई इंडियंस की टीम में कई सालों तक बतौर तेज गेंदबाज खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने पिछले साल खेल से संन्यास ले लिया था। रॉयल्स के साथ टूर्नामेंट में कोच के रूप में मलिंगा की पहली भूमिका होगी। रॉयल्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लसिथ मलिंगा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”गेंद को किस करता है, लसिथ मलिंगा। आईपीएल. पिंक।”
AUS vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स ने इनको भी अपने साथ जोड़ा
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टॉफ में दो चेहरों को नई भूमिका में जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया है, जबकि टीम कैटेलिस्ट की एक नई भूमिका में पैडी अप्टन को भी शामिल किया है। कुमार संगकारा, ट्रेवर पेनी, जुबिन भरूचा और दिशांत याग्निक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे।
IPL 2022 : दिल्ली कैपटिल्स के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे वार्नर, जानिए वजह
लसिथ मलिंगा का IPL में यह रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वर्तमान में आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। 38 वर्षीय उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में केवल एक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में वह मुंबई के लिए खेलते नजर आए थे। पेसर ने मुंबई इंडियंस के साथ पांच आईपीएल ट्रॉफी जीते और खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।
“राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना एक सम्मान“
राजस्थान से जुड़ने पर मलिंगा ने कहा, “आईपीएल में वापसी करना मेरे लिए एक अद्भुत एहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना एक सम्मान है, एक फ्रेंचाइजी जिसने हमेशा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है और विकसित किया है। मैं हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजी यूनिट से उत्साहित हूं। टूर्नामेंट में जा रहा हूं और सभी तेज गेंदबाजों को उनके गेम प्लान को सही तरीके से यूज करने और उनके पूरे विकास के साथ समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ और अब रॉयल्स के साथ कुछ बहुत ही खास यादें बनाई हैं।”