PAK vs AUS: पहले टेस्ट पर कोरोना का साया और बारिश का खतरा

0
278
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच 3 मैचों खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को रावलपिंडी में शुरू होगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फवाद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अब 5 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे। फवाद अहमद पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

Ind vs SA T20 Series के मैच इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे

5 दिनों के आइसोलेशन में फवाद अहमद

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है और पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी की कोशिशों में यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया है कि होटल पहुंचने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उनके आइसोलेशनकी व्यवस्था सुनिश्चित की। फवाद इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे थे। फवाद इस सीजन में PSL की विजेता टीम लाहौर कलंदर के सदस्य थे और उन्हें सिर्फ 2 मुकाबला खेलने का ही मौका मिला।

ICC Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को लगा जोरदार झटका, एशले गार्डनर कोरोना संक्रमित 

पाकिस्तान टीम को भी लग चुके हैं झटके 

पाकिस्तान को भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एक झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी कोरोना सक्रमित होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। रऊफ भी पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम लाहौर कलंदर के ही सदस्य थे। मौजूदा नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को 5 दिनों का आइसोलेशन और 2 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद सभी के साथ जुड़ने की अनुमति होती है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोटिल होने के कारण बाहर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने ली है।

ICC Womens World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपने अभियान का करेगा आगाज

पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा 

रावलपिंडी में गुरुवार को हुई बारिश ने दोनों टीमों को अपने-अपने होटलों तक सीमित रखा और टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। यह 1998 के बाद पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पाकिस्तान पहुंची और उसे केवल दो सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here